Switch Board Cleaning Tips: दिवाली का त्योहार आने में अब बस कुछ ही दिन बचा हुआ है। ऐसे में लोग अपने घरों की साफ-सफाई में लगे हुए हैं। कहा जाता है कि घर की सही से सफाई करने पर माता लक्ष्मी घर में निवास करती हैं। हालांकि, कई लोग तो अपने घरों की सफाई तो कर लेते हैं, लेकिन स्विच बोर्ड को साफ करने की बारी आती है तो वह भूल जाते हैं। कुछ ऐसे भी लोग होते हैं, जिन्हें स्विच बोर्ड की सफाई करने में करंट लगने का डर होता है।
अगर आप भी दिवाली पर अपने घरों की स्विच बोर्ड को साफ करने का प्लान कर रहे हैं तो यह लेख आपके लिए ही है। इस लेख में हम आपको बताएंगे की आप किस तरह से पुराने से पुराने स्विच बोर्ड को किस तरह आसानी से साफ कर सकते हैं।
सबसे पहले करें ये काम
स्वीट बोर्ड की सफाई करने से पहले आप अपने मेन स्विच बोर्ड से पावर को ऑफ कर दें। अब इसकी जानकारी घर में मौजूद अपने परिवार के सदस्यों को भी दें। क्योंकि सफाई करते समय घर का कोई भी सदस्य अगर गलती से पावर को ऑन कर दे तो मुश्किल हो सकती है।
बेकिंग सोडा और हाइड्रोजन पेरोक्साइड से करें साफ
स्विच बोर्ड को आप आसानी से बेकिंग सोडा और हाइड्रोजन पेरोक्साइड की मदद से साफ करें। इसके लिए आप एक कप में पानी लें और हाइड्रोजन पेरोक्साइड और बेकिंग सोडा को मिला कर अच्छे से मिक्स कर लें। अब आप इस मिश्रण में एक कपड़ा को डाल दें और उसको स्विच बोर्ड पर रगड़ें। इस तरह आप स्विच बोर्ड को सही से साफ कर सकते हैं। आप पुराने ब्रश का भी उपयोग कर सकते हैं। गंदगी छुड़ाने में इससे काफी आसानी होगी।
इन जरूरी बातों का रखें ध्यान
स्विच की सफाई के बाद आप इसको आप करीब 40 से 45 मिनट तक ऑन नहीं करें। अगर लिक्विड से साफ करने के बाद आप तुरंत इसको ऑन करते हैं तो इससे करंट लगने का खतरा रहेगा। जब स्विच सही से सूख जाए तब ही आप इसको ऑन करें। हालांकि, इससे पहले आप ध्यान रखें कि स्विच को ऑन करने से पहले चप्पल पहने हुए हों।