Home Remedies for Skincare: चेहरे की चमक को बरकरार रखने के लिए और नेचुरल ग्लो पाने के लिए आपको बार-बार पार्लर जाकर फेशियल करवाने की बजाए घरेलू नुस्खे अपनाकर देखने चाहिए। क्योंकि इनका न तो कोई साइड इफैक्ट होता है और न ही फॉलो करने में फालतू के पैसे खर्च होते हैं। धूप, प्रदूषण, धूल-मिट्टी, मेकअप की वजह से कई बार चेहरे का निखार कहीं गायब सा हो जाता है। ऐसे में इसे मेकअप से छिपाने की वजाए आप घर में रखीं कुछ ऐसी चीजों को अप्लाई कर सकती हैं जिससे आपके चेहरे पर प्राकृतिक रूप से ग्लो आना शुरू हो जाएगा।
नेचुरल पाने के लिए लगाएं ये चीजें
एलोवेरा
चेहरे पर चमक लाने के लिए आप एलोवेरा जेल लगा सकती हैं। इससे आपके चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बे भी कम हो जाएंगे। इतना ही नहीं इससे चेहरा हाइड्रेट रहेगा।
गुलाब जल
चेहरे पर गुलाब जल लगाने से भी ग्लो आता है। इसे आप किसी भी समय अपने फेस पर अप्लाई कर सकते हैं। इसे आप स्प्रे या कॉटन पेड की मदद से फेस पर अप्लाई करें।
कच्चा दूध
चेहरे के लिए कच्चा दूध भी बहुत फायदेमंद होता है। इससे डेड स्किन हटती है और चेहरे पर चमक आती है। इसे आप चेहरे पर अप्लाई करें। 15 मिनट बाद वॉश करके मॉइश्चाराइजर लगाएं।
ग्रीन टी और शहद का मास्क करें ट्राई
चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए आप ग्रीन टी और शहद का मास्क ट्राई कर सकते हैं। इसके लिए एक चम्मच ग्रीन टी में एक चम्मच शहद मिलाएं। चेहरे पर अप्लाई करें। 15 मिनट बाद वॉश कर लें।
उम्मीद है ये खबर आपको पसंद आई होगी, इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें: नोरा फतेही जैसी फिट बॉडी पाना चाहते हैं? वर्कआउट से लेकर डाइट तक में फॉलो करें फिटनेस सीक्रेट्स
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।