Skincare Tips: हर कोई चाहता है कि उसकी त्वचा निखरी नजर आए। लेकिन प्रदूषण और गलत खानपान का असर चेहरे पर भी नजर आने लगता है। धूल-मिट्टी और पॉल्यूशन के संपर्क में आने पर त्वचा बेजान और ड्राई हो जाती है। ऐसे में स्किन को कोमल बनाने के लिए लोग कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। इनमें से एक बेसिक चीज चेहरे पर साबुन यूज करना है। हालांकि, हर साबुन आपके चेहरे के लिए उपयुक्त हो ये जरूरी नहीं है। कई बार किसी साबुन को इस्तेमाल करने से चेहरा मुलायम होने की बजाय रूखा बन जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि किस तरह का साबुन इस्तेमाल करने से चेहरे को होगा फायदा-
कैसे पहुंचाता है नुकसान: अधिकतर साबुन अल्कलाइन नेचर का होता है जिसमें वेजिटेबल ऑयल के साथ ही सोडियम हाइड्रोक्साइड या फिर पोटैशियम हाइड्रोक्साइड मौजूद होता है। साबुन के लगातार इस्तेमाल से लोगों के स्किन का pH स्तर 5.6 से 5.8 तक कम हो जाता है। इसके अलावा, साबुन में जो डिटर्जेंट्स मौजूद होते हैं वो स्किन में मौजूद मॉइश्चर को कम करते हैं जिसके कारण त्वचा रफ और ड्राई हो जाती है। वहीं, साबुन में जो खुशबू पाई जाती है वो भी स्किन को डैमेज कर सकती है।
सही साबुन का कैसे करें चुनाव: डेली यूज के लिए उन साबुनों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए जिनमें फ्रेग्रेंस और केमिकल्स की मिलावट हो। ये स्किन को साफ तो रखते हैं लेकिन मॉइश्चर को कम कर देते हैं। इसके अलावा, ग्लिसरीन युक्त साबुन का इस्तेमाल अधिक बेहतर साबित हो सकता है। ड्राई मौसम में इसका इस्तेमाल उपयुक्त माना जाता है। इससे चेहरा मॉइश्चराइज्ड और सॉफ्ट रहता है। इस तरह का साबुन उन लोगों के लिए भी फायदेमंद हो सकता है जिनकी स्किन डीहाइड्रेटेड हो। इसके अलावा, माइल्ड साबुन का इस्तेमाल भी बेहतर माना जाता है। इसमें मिल्क, क्रीम और ग्लिसरीन भरपूर मात्रा में मौजूद होता है।
इन बातों का भी रखें ख्याल: स्किन के लिए उसी साबुन का इस्तेमाल करना चाहिए जो उसे सूट करे। साथ ही, अलग-अलग साबुनों के इस्तेमाल से भी बचना चाहिए। हालांकि, साबुन की तुलना में चेहरे पर फेस वॉश के इस्तेमाल को एक्सपर्ट्स बेहतर बताते हैं। साबुन को इस्तेमाल करने के बाद धोकर वापस रखें ताकि उस पर किसी प्रकार की कोई गंदगी न रह जाए। नहाने वाले साबुन किसी दूसरे के साथ शेयर करने से बचें।