स्किन की समस्याओं को दूर करने के लिए अक्सर लोग महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इन प्रोडक्ट्समें मौजूद केमिकल्स त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में आप पिंपल्स, मुंहासों और दाग-धब्बों की समस्या को कम करने के लिए घरेलू उपचारों की मदद ले सकते हैं। इससे स्किन को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचता है। टमाटर फेस पैक का इस्तेमाल आपकी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इसे आप कई तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं टमाटर फेस पैक का इस्तेमाल पिंपल्स को कैसे कम करता है और इसे कैसे बनाया जा सकता है-
टमाटर और एलोवेरा जेल फेस पैक: 2 चम्मच टमाटर के रस में 1 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं और फिर उसे अच्छी तरह मिक्स करें। इसके बाद इस पैक को पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धो लें और मॉइश्चराइजर लगा लें। इस फेस पैक का इस्तेमाल आप सप्ताह में 2 से 3 बार कर सकते हैं।
टमाटर का रस और ऑलिव ऑयल फेस पैक: आधे टमाटर के रस में 1 चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाएं और अच्छी तरह मिक्स करें। इस पैक को चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। इसे हफ्ते में 1 बार इस्तेमाल करें। इससे चेहरे में निखार आएगा और पिंपल्स और मुंहासों की समस्या भी दूर हो जाएगी।
खीरा और टमाटर फेस पैक: आधे टमाटर के रस में एक चौथाई खीरा (कद्दूकस) कर मिक्स कर लें। इस मिश्रण को रूई की मदद से अपने चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं और 15-20 मिनट तक सूखने दें। इसके बाद ठंडे पानी से धो लें और फिर मॉइश्चराइजर लगा लें। इस पैक को आप सप्ताह में कम से कम 2 बार जरूर लगाएं।
टमाटर का रस और बेसन फेस पैक: एक टमाटर के रस में दो चम्मच बेसन डालें और अच्छी तरह मिक्स कर लें। इसके बाद इस पैक को पूरे चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए सूखने के लिए छोड़ दें। सूख जाने के बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। इस पैक का इस्तेमाल आप सप्ताह में हर दूसरे दिन कर सकते हैं। स्किन के निखार को बनाए रखने में मदद करेगा।