स्वास्थ्य के साथ-साथ स्किन का भी ध्यान रखना जरूरी होता है। कोई भी लापरवाही पिंपल्स, मुंहासें और दाग-धब्बों का कारण बन सकते हैं। इन समस्याओं के कारण चेहरे का ग्लो भी कम हो जाता है। ऐसे में यदि आप बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं तो उससे अधिक नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल स्किन के लिए ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। पपीते से बना फेस पैक स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। यह स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करता है और निखार भी लाता है। आइये जानते हैं पपीते का फेस पैक कैसे बनाया जाता है-
पपीता और शहद फेस पैक: 1 कप कटा पपीता लें और उसे अच्छी तरह मैश कर लें। इसके बाद इसमें 2 चम्मच दूध और 1 चम्मच शहद मिलाएं। इसे अच्छी तरह मिक्स कर लें। इसके बाद चेहरे पर अच्छी तरह लगा लें और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद चेहरे को धो लें और मॉइश्चराइजर लगा लें।
पपीता और एग व्हाइट फेस पैक: 1 कप पपीता लें और उसे मैश कर लें। इसके बाद इसमें एग व्हाइट डालें और अच्छी तरह मिक्स कर लें। इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 15 मिनट के बाद इसे धो लें। फिर हल्के हाथों से मॉइश्चराइजर लगाएं।
पपीता और संतरा का फेस पैक: 1 पका पपीता लें और 5-6 संतरे का टुकड़ा लें। इसके बाद दोनों को अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इसे चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद धो लें। धोने के बाद चेहरे को अच्छी तरह पोंछ लें और मॉइश्चराइजर लगा लें।
पपीता और नींबू फेस पैक: 1 कप पपीता को पीस लें और उसमें 2 चम्मच नींबू का रस मिला लें। इसे अच्छी तरह मिक्स कर लें और फिर पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धो लें। धोने के बाद मॉइश्चराइजर लगा लें।
पपीता और केला फेस पैक: 1 पपीता और 1 केला लें। अब उसे अच्छी तरह ग्राइंड कर लें। इसके बाद चेहरे पर लगाकर थोड़ी देर सूखने के लिए छोड़ दें। जब यह सूख जाए तो ठंडे पानी से धो लें। धोने के बाद मॉइश्चराइजर लगा लें।