अक्सर लोग अपनी सेहत का तो ध्यान रखते हैं, लेकिन स्किन का ध्यान रखने में लापरवाही कर देते हैं। ऐसे में स्किन से जुड़ी कई समस्याएं होने लगती है जैसे- पिंपल्स, मुंहासे, डार्क सर्कल और दाग-धब्बे। इन समस्याओं से छुटकारा पाने और स्किन के ग्लो को बढ़ाने के लिए आप रात को सोने से पहले चेहरे पर मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करें। ऐसा करने से ना सिर्फ स्किन हेल्दी रहेगा, बल्कि रूखी और बेजान त्वचा की समस्या भी दूर हो जाएगी। रात को सोने से पहले जितना जरूरी फेस वॉश करना होता है, उतना ही जरूरी मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना भी होता है। ऐसा करने से स्किन की सारी समस्याएं दूर होती हैं और निखार भी आता है। आइए जानते हैं रात को मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल कैसे स्किन में लाता है ग्लो-
मॉइश्चराइजर लगाने से पहले टिप्स:
– मॉइश्चराइजर लगाने से पहले हमेशा फेस वॉश करें। ऐसा करने से स्किन की सारी गंदगी साफ हो जाएगी, साथ ही पोर्स में मौजूद मैल भी निकल जाएंगे। कोशिश करें साबुन के जगह फेस वॉश जेल का इस्तेमाल करने की।
– सोने से पहले चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धोएं। ऐसा करने से चेहरे को नमी मिलेगी और त्वचा का रूखापन दूर हो जाएगा, साथ ही स्किन पर ग्लो भी आएगा।
– सोने से पहले फेस को पहले क्लींज करें और फिर मॉइश्चराइज। ऐसा करने से स्किन से जुड़ी समस्याएं दूर हो जाएंगी।
मॉइश्चराइजर लगाने के अन्य नियम:
– स्किन पर मॉइश्चराइजर लगाना सिर्फ सही नहीं होता है बल्कि फेस वॉश करना भी होता है। अगर आप बिना फेस वॉश किए हुए चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाते हैं तो इससे गंदगी और मैल स्किन पर चिपक जाते हैं और पिंपल्स, मुंहासों का कारण बनते हैं।
– सिर्फ चेहरे पर ही नहीं, गले पर भी अच्छी तरह से मॉइश्चराइजर लगाएं, ताकि गले की त्वचा रूखी और मृत न दिखाई दे। अतिरिक्त मॉइश्चराइजर को टिशू पेपर की सहायता से हटा लें।
– चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाने से पहले अच्छी क्वालिटी के टोनर का इस्तेमाल करें। पहले टोनर की मदद से चेहरे और गर्दन को अच्छी तरह साफ करें। इसके बाद ही चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाएं। ऐसा करने से त्वचा को जरूरी पोषण मिलेगा, जिससे त्वचा से जुड़ी समस्याएं दूर हो जाएंगी।
– मॉइश्चराजर को चेहरे पर लगाकर अच्छी तरह मसाज करें। ऐसा करने से चेहरे स्किन और पोर्स को जरूरी पोषण मिलेगा जिससे स्किन हेल्दी रहेगा और त्वचा से जुड़ी समस्याएं भी दूर हो जाएंगी।