खूबसूरत त्वचा की चाहते हर किसी को होती है। इस वजह से लोग अक्सर महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं और पार्लर में जाकर पैसे खर्च करते हैं। लेकिन इसके बजाय आप ग्लोइंग स्किन के लिए घरेलू उपचारों की मदद लें। इससे ना सिर्फ चेहरे पर निखार आता है बल्कि स्किन को किसी प्रकार का कोई नुकसान भी नहीं पहुंचता है। मसूल के दाल का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाने से स्किन में ग्लो आता है और स्किन से जुड़ी अन्य समस्याएं भी दूर हो जाती हैं। दाग-धब्बों को कम करने के लिए भी मसूल की दाल का इस्तेमाल फायदेमंद होता है। आइए जानते हैं इस्तेमाल करने का तरीका-

स्किन के लिए कैसे है फायदेमंद: मसूल की दाल का इस्तेमाल चेहरे के पिंपल्स और मुंहासों से छुटकारा दिलाने में मदद करता है। इसके अलावा इसमें मौजूद विटामिन्स चेहरे के निखार को भी बढ़ाने में मदद करता है। साथ ही चेहरे को हाईड्रेटेड रखता है जिससे रूखापन दूर हो जाता है। यदि आप नियमित रूप से मसूर की दाल का इस्तेमाल करेंगे तो स्किन के डेड सेल्स नष्ट हो जाएंगें और ग्लो आ जाएगा।

मसूल की दाल का इस्तेमाल कैसे करें: चेहरे के निखार को बढ़ाने के लिए आप मसूर की दाल को पीसकर, उसमें शहद मिलाएं और अच्छी तरह मिक्स करें। इसके बाद इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर कम से कम 30 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर हल्के गुनगुने पानी से धो लें। धोने के बाद मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें। इससे चेहरे को नमी मिलेगी। नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करने से आपकी स्किन में ग्लो आने लगेगा।

चेहरे के निखार को बढ़ाने के अन्य उपाय:
– कई बार डेड स्किन के कारण चेहरे की निखार कम हो जाती है। ऐसे में शहद, नींबू और चीनी का एक मिश्रण तैयार कर लें। ये मिश्रण एक नेचुरल स्क्रब की तरह काम करता है। जिससे डेड स्किन साफ हो जाती है और साथ ही त्वचा में निखार भी आता है।

– कई बार आंखों के नीचे काले घेरे आ जाते हैं जिसके कारण भी स्किन का ग्लो खत्म होने लगता है। ऐसे में डार्क सर्कल को दूर करने के लिए खीरे का इस्तेमाल करना बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। खीरे के पतले-पतले टुकड़े काटकर आंखों पर रखें। इससे आंखों को ठंडक मिलेगी और काले घेरे भी दूर हो जाएंगे।