Night skin care routine for glowing skin: आजकल लोग अपने काम में इतने व्यस्त हो गए हैं कि अपनी स्किन का ख्याल ही नहीं रख पाते हैं। 30 की उम्र पार होने के बाद से ही ढलती उम्र के निशान चेहरे पर नजर आने लगते हैं और स्किन का ग्लो भी कम होने लगता है। ऐसे में अक्सर लोग ग्लोइंग स्किन के लिए बाजार में मिलने वाले महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन उनमें मौजूद केमिकल्स स्किन को नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में आप रोजाना रात को सोने से पहले स्किन पर नारियल तेल जरूर लगाएं। इससे ना सिर्फ स्किन में ग्लो आता है, बल्कि स्किन भी हेल्दी रहती है। आइए जानते हैं कैसे करें इस्तेमाल-

– नारियल तेल कब लगाएं: रोजाना रात को सोने से पहले चेहरे पर नारियल के तेल से मालिश जरूर करें। नियमित रूप से नारियल तेल का इस्तेमाल करने से स्किन में ब्लड फ्लो बेहतर होता है जिससे स्किन में चमक के साथ-साथ निखार भी आता है। इसके अलावा यह स्किन को टोन भी करता है।

– ग्लिसरीन, नींबू का रस और गुलाब जल को अच्छी तरह मिला लें। इसके बाद इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर हल्का मसाज कर लें। मसाज करने के बाद 30 मिनट तक इस छोड़ दें और फिर हल्के गुनगुने पानी से धो लें।

– गुलाब जल में विटामिन-ई कैप्सूल मिलाएं और उसे अच्छी तरह मिला लें। इसके बाद इसे चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर पानी से अच्छी तरह धो लें। गुलाब जल और विटामिन-ई में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-टोनिंग इफेक्ट होता है जो स्किन में ग्लो लाने में मदद करता है।

– अंडे के सफेद हिस्से में दही मिक्स करें। अब इस पेस्ट को चेहर पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर अच्छी तरह धोकर मॉइश्चराइजर लगा लें। इससे आपको अपने स्किन में ग्लो आता नजर आएगा।

– सबसे पहले अपने चेहरे पर कॉटन की मदद से गुलाब जल लगा लें। इसके बाद हल्के हाथों से ओटमील से स्क्रब करें। चेहरा धोने के बाद खीरे की पतली कटी स्लाइसेस को पूरे चेहरे पर रब करें।