स्किन का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। एक छोटी सी भी गलती आपके चेहरे के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है। ग्लोइंग स्किन पाने के लिए लोग महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन उनमें मौजूद हार्श केमिकल आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में आप घरेलू उपचारों की मदद ले सकते हैं। इसका आपकी स्किन पर कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा। स्किन के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल बेहद फायदेमंद होता है। स्किन के ग्लो को बढ़ाने के अलावा गुलाब जल चेहरे की ताजगी को भी बढ़ाता है। आइए जानते हैं इस्तेमाल करने का तरीका-
स्किन के लिए गुलाब जल के फायदे: स्किन के लिए गुलाब जल बेहद फायदेमंद होता है। गुलाब जल स्किन के ग्लो को बढ़ाता है। नियमित रूप से गुलाब जल का इस्तेमाल करने से स्किन के पिंपल्स और मुंहासों की समस्या भी दूर होती है। इसके अलावा गुलाब जल डार्क सर्कल को कम करने ने भी मदद करेगा। इतना ही नहीं गुलाब जल स्किन के पोर्स को खोलकर उसकी गंदगी को साफ करने में भी मदद करता है।
गुलाब जल का इस्तेमाल कैसे करें:
– गुलाब जल में नींबू मिलाकर लगाने से स्किन का ग्लो बढ़ता है। गुलाब जल में नींबू का रस मिलाएं और उसे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद चेहरे को गुनगुना पानी से धो लें।
– गुलाब जल में दही और बेसन मिलाकर लगाना भी फायदेमंद साबित हो सकता है। इन तीनों का पेस्ट बनाएं और उसे चेहरे और गर्दन पर लगाकर छोड़ दें। इसके बाद पानी से धो लें और फिर मॉइश्चराइजर लगा लें।
– गुलाब जल को आइस ट्रे में डालकर रख दें और फिर उससे चेहरे को साफ करें। इससे आपकी स्किन पर ग्लो आएगा और मुंहासों और पिंपल्स की समस्या भी दूर हो जाएगी।
– गुलाब जल में दही मिलाकर लगाने से भी स्किन में ग्लो आता है। इससे स्किन वाइटनिंग में मदद मिलेगी। इसके अलावा स्किन के डेड सेल्स भी खत्म हो जाते हैं। इतना ही नहीं इस मिक्सचर को लगाने से मुंहासे, दाग-धब्बे और पिंपल्स की समस्या भी दूर हो जाती है।