स्किन का सही तरीके से देखभाल ना करने के कारण पिंपल्स और मुंहासों की समस्या हो सकती है। इसके अलावा अधिक स्किन केयर प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल करने के कारण भी स्किन से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए घरेलू उपचार का इस्तेमाल करना चाहिए। इसका स्किन पर कोई नुकसान नहीं होता है और मुंहासों और पिंपल्स की समस्या भी दूर हो जाती है। साथ ही स्किन पर निखार भी आता है। मलाई फेस मास्क का इस्तेमाल चेहरे के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। स्किन के ग्लो को बढ़ाता है और स्किन की समस्याओं को भी दूर करने में मदद करता है। आइए जानते हैं मलाई फेस मास्क कैसे तैयार किया जा सकता है-
मलाई और चंदन फेस मास्क: 2 चम्मच मलाई में एक चम्मच चंदन, शहद और गुलाब जल डालें और फिर अच्छी तरह मिला लें। इसके बाद इस पैक को पूरे चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद हल्के गुनगुने पानी से धो लें। इसके बाद मॉइश्चराइजर लगा लें।
मलाई और एलोवेरा जेस फेस पैक: 2 चम्मच मलाई में एक चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं और फिर उसे अच्छी तरह मिला लें। इसके बाद इस पेस्ट को अच्छी तरह चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। आप इस पैक में एक चम्मच बादाम का तेल भी मिला सकते हैं। फिर चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धो लें। चेहरा धोने के बाद मॉइश्चराइजर लगा लें। मॉइश्चराइजर लगाने से चेहरे की नमी बरकरार रहेगी।
मलाई और मुल्तानी मिट्टी फेस पैक: 2 से 3 बड़े चम्मच मलाई में 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी डालें और फिर अच्छी तरह मिला लें। हल्का गाढ़ा बनाने के लिए आप इसमें गुलाब जल भी मिला सकते हैं। अब इसे अच्छी तरह मिलाएं और चेहरे और गर्दन पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद चेहरे को अच्छी तरह वॉश कर लें और फिर चेहरे की नमी बनाए रखने के लिए मॉइश्चराइजर लगा लें।
मलाई और बेसन फेस पैक: एक बाउल में मलाई और बेसन लें। इसमें थोड़ा सा दूध डालकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे, हाथों और पैरों में लगायें। सूखने के बाद पानी से धो लें। हफ़्ते में एक बार इस फेस पैक को जरूर लगाएं।