न केवल पिंपल्स, बल्क‍ि इनसे होने वाले दाग भी चेहरे की खूबसूरती छीन लेते हैं। ऐसे में लोग ब्यूटी केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन उन प्रोडक्ट्स में मौजूद केमिकल्स स्किन के लिए हानिकारक होते हैं। पिंपल्स को दूर करने के लिए घरेलू उपचार अधिक फायदेमंद होते हैं। इनका स्किन पर कोई नुकसान भी नहीं होता है। ऐसे में यदि आप पिंपल्स से परेशान हैं तो रात को सोने से पहले चेहरे को दूध से जरूर क्लीन करें। इससे ना सिर्फ पिंपल्स की समस्या दूर होती है, बल्कि चेहरे पर ग्लो भी आता है। आइये जानते हैं पिंपल्स की समस्या दूर करने के लिए दूध का कैसे इस्तेमाल करें:

चेहरे के लिए दूध के फायदे:
– कच्चे दूध का इस्तेमाल चेहरे की सुंदरता को बढ़ाने में मदद करता है। यह त्वचा को हाइड्रेट करके स्‍किन को ड्रायनेस से बचाता है।
– कच्चा दूध स्किन को जरूरी पोषण प्रदान करता है और त्वचा को अंदर से कंडीशनिंग और मॉइश्चराइज्ड करता है। इसके अलावा इसका इस्तेमाल स्किन को रूखा होने से भी बचाता है।
– कच्चा दूध एक बहुत ही अच्छा एंटी-टैन एजेंट है। यदि आप इसे टमाटर के रस के साथ मिलाएगें तो यह एक एंटी-टैन फेस पैक की तरह काम करेगा।
– अगर आपको त्वचा की सबसे ऊपरी परत को हटाना और बिल्कुल नई परत को सामने लाना है, तो मृत त्वचा हटाने के लिए आप दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं।

रात को सोने से पहले दूध का इस्तेमाल किस प्रकार करें:

सामग्री: 2-3 चम्मच कच्चा दूध, आधा पका केला और 1 विटामिन-ई कैप्सूल

बनाने का तरीका: सबसे पहले एक कटोरी में कच्चा दूध लें और उसमें पका केला मैश करें। अब इसमें विटामिन-ई कैप्सूल मिलाएं। इसे अच्छी तरह मिक्स करें। ध्यान रहे ये मिश्रण गाढ़ा होना चाहिए। अब इस पैक को चेहरे पर लगाकर 20-25 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धो लें। इसके बाद चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगा लें ताकि चेहरे की नमी बरकरार रहे। यदि आप जल्द से जल्द पिंपल्स की समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं इस फेस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में कम से कम 2 से 3 बार जरूर करें।