कई बार त्वचा अपनी प्राकृतिक चमक खोने लगती है। इतना ही नहीं त्वचा पर उम्र से पहले ही झुर्रियां भी पड़ने लगते हैं। यूं तो स्क‍िन डैमेज होने के बहुत से कारण होते हैं लेकिन धूल, धुंआ और प्रदूषण हमारी स्क‍िन पर सबसे ज्यादा प्रभाव डालते हैं। थोड़ी सी सावधानी अपनाकर आप पिग्मेंटेशन, सेंसिटिविटी और एंटी एजिंग जैसी समस्याओं से बच सकते हैं। स्किन की समस्याओं के कारण चेहरे की चमक भी दूर होने लगती है। ऐसे में लोग अनेकों स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उनमें मौजूद केमिकल्स स्किन के लिए हानिकारक होते हैं। बर्फ का इस्तेमाल स्किन के ग्लो को बरकरार रखने में मदद करता है। आइए जानते हैं चेहरे पर सिर्फ 5 मिनट बर्फ रब करने से क्या लाभ होते हैं-

स्किन ग्लो: बर्फ से चेहरे की मालिश काफी फायदेमंद होती है। इससे ब्लड सर्कुलेशन में सुधार होता है और चेहरे में चमक आती है। अगर आपको और बेहतर परिणाम चाहिए तो आप फ्रूट जूस को आइस क्यूब ट्रे में डालकर जमा लीजिए और फिर उसे चेहरे पर अप्लाई कीजिए। इससे रिंकल और बढ़ती उम्र के निशान कम करने में भी मदद मिलती है।

डार्क सर्कल: आंखों के नीचे के काले घेरों को दूर करने के लिए तरह-तरह के प्रोडक्ट्स मौजूद हैं। पर आप चाहें तो बर्फ का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये कारगर होने के साथ ही सुरक्षित भी हैं। बेहतर परिणाम चाहिए तो आप खीरे के रस और गुलाब जल को आइस क्यूब ट्रे में डालकर जमा सकते हैं। हालांकि ज्यादा समय के लिए आंखों पर बर्फ नहीं लगानी चाहिए। इससे नुकसान का खतरा बढ़ जाता है।

मेकअप के लिए: गर्मी के मौसम में चेहरे पर मेकअप करने में काफी दिक्कत होती है। मेकअप करते समय ही चेहरे पर नमी आ जाती है या मेकअप ज्यादा देर नहीं टिक पाता है। इस परेशानी से बचने के लिए मेकअप करने से पहले चेहरे पर बर्फ का टुकड़ा रगड़ें, इससे मेकअप लंबे समय तक टिकता था।

रूखी त्वचा: यदि चेहरे की त्वचा ड्राई हो तो बादाम का पेस्ट बनाकर बर्फ की मदद से चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट रखें और फिर धो दें। इससे चेहरे पर ताजगी आ जाएगी। इसके अलावा तैलिय त्वचा के लिए बर्फ के साथ नींबू का रस लगाएं।