आजकल बाजार में चेहरे की चमक बढ़ाने के उपाय के तौर पर कई तरह के कॉस्मेटिक और ब्यूटी प्रोडक्ट बिकने लगे हैं। हालांकि, इनमें मौजूद केमिकल त्वचा पर निखार तो ला सकते हैं, लेकिन साइड इफेक्ट का खतरा भी बढ़ा देते हैं। ऐसे कई स्किन टिप्स हैं जिसे आप अपना कर साफ, बिना दाग-धब्बो वाली और चमकीली त्वचा पा सकती हैं। अगर आपको ग्लोइंग स्किन चाहिए तो कुछ आसान से घरेलू उपचारों की मदद से पा सकते हैं। रोजाना नहाने जाने से पहले यदि आप बेसन की मदद से स्क्रब करेंगे तो इससे आपकी स्किन में ग्लो आएगा और कई स्किन से जुड़ी समस्याएं भी दूर हो जाएंगी। आइए जानते हैं बेसन से स्क्रब करना कैसे फायदेमंद होता है-
बेसन को चेहरे पर लगाने के फायदे:
– अगर आपकी त्वचा तैलीय है तो आप बेसन से बना फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। बेसन प्राकृतिक तेल को नियंत्रित करने में मदद करता है।
– धूप से झुलसी त्वचा पर बेसन लगाना काफी प्रभावी होता है। यह मृत त्वचा को हटाकर त्वचा की चमक को फिर से स्टोर करता है।
– चेहरे के हल्के दाग-धब्बे और अनइवन स्किन टोन को दूर कर चेहरे को बेदाग बनाने के लिए बेसन लगाएं।
– चेहरे के बाल हटाने के साथ-साथ बेसन और सरसों के तेल से बने इस लेप को आप गर्दन पर भी रगड़ सकते हैं।
बेसन और एलोवेरा फेस पैक: सबसे पहले एक चम्मच एलोवेरा जेल में एक चम्मच बेसन मिला लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 10 मिनट के लिए रखें। सूख जाने पर साफ पानी से धो लें। इस प्रयोग को हफ्ते में दो से तीन बार दोहराएं।
बेसन और दही फेस पैक: सबसे पहले 2 चम्मच बेसन में 1 चम्मच दही डालें और अच्छी तरह मिक्स कर लें। इसके बाद इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 10-15 मिनट छोड़ दें। फिर हल्के गुनगुने पानी से धो लें। इस फेस पैक को आप सप्ताह में 2 से 3 बार जरूर लगाएं।
बेसन और नीम फेस पैक: सबसे पहले एक कटोरी में एक चम्मच नीम का पाउडर लें और उसमें 1 चम्मच बेसन और दही या फिर गुलाब जल डालकर मिक्स कर लें। इसके बाद इस पैक को चेहरे पर लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें। फिर सादे या गुनगुने पानी से धो लें। इस प्रक्रिया को हफ्ते में दो बार दोहराएं।