मौसम में बदलाव और बढ़ते प्रदूषण का सबसे ज्यादा असर त्वचा पर पड़ता है। पिंपल्स के साथ-साथ त्वचा पर दाग-धब्बे और पिगमेंटेशन की समस्याएं होने लगती हैं। इन स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा पाने के लिए अक्सर लोग केमिकलयुक्त ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि घरेलू उपायों के जरिए भी इन समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है। स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करने में घर में बना ताजा मक्खन बेहद ही कारगर है।

अगर आपकी त्वचा बेहद ही ड्राई है तो घर का यह बटर आपकी स्किन को ना सिर्फ मॉइश्चराइज करता है, बल्कि उसे ग्लोइंग भी बनाता है। ड्राई स्किन के कारण अक्सर लोगों को अपनी त्वचा पर खुजली और हर्रिटेशन महसूस होती है, ऐसे में आप इन प्रॉब्लम्स से राहत पाने के लिए मक्खन की मदद ले सकते हैं। यह त्वचा को प्राकृतिक तरीके से हील करता है और उसे स्मूद बनाता है। आप मक्खन से बने फेस मास्क की मदद से त्वचा संबंधी समस्याओं से निजात पा सकते हैं।

मक्खन और केले का फेस पैक: इसके लिए एक केले को सबसे पहले मैश कर लें। फिर इसमें ताजा मक्खन मिलाएं। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करें। करीब 10-15 मिनट तक सूखाने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। बाद में फेस पर मॉइश्चराइज का प्रयोग करें। केला और मक्खन नेचुरल तरीके से स्किन को निखारता है।

गुलाब जल और मक्खन: इसके लिए बटर में एक चम्मच गुलाब जल मिला लें। इसे तब-तक मिलाएं, जब तक इसका थिक पेस्ट ना बन जाए। बाद में इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करें। करीब आधे घंटे तक सूखाने के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।

गुलाब जल और मक्खन का यह फेस पैक त्वचा से डेड स्किन सेल्स को दूर करता है। इस फेक पैक का नियमित तौर पर इस्तेमाल करने से आपकी स्किन हेल्दी बनी रहती है।

खीरा और मक्खन: इसके लिए खीरे के रस में मक्खन को अच्छी तरह से मिला लें। फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट तक सूखने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। यह नुस्खा आपको क्लीयर स्किन पाने में मदद करता है। मक्खन में मौजूद विटामिन ई त्वचा को पिगमेंटेशन से बचाता है।