स्किन का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। एक छोटी सी भी लापरवाही स्किन से जुड़ी समस्याओं का कारण बनता है। पिंपल्स और मुंहासों की समस्या बेहद आम है। इस समस्या से छुटाकारा पाने के लिए लोग ब्यूटी केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं जो स्किन के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। ऐसे में यदि आप रात को सोने से पहले चंदन फेस पैक का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपके स्किन को कई लाभ मिलेगा, साथ ही पिंपल्स और मुंहासों की समस्या भी कम हो जाएगी। आइये जानते हैं चंदन फेस पैक का इस्तेमाल कैसे करें-

चंदन पाउडर और गुलाब जल फेस पैक: सबसे पहले 1 चम्मच चंदन पाऊडर में आधा चम्मच शहद और 1 चम्मच गुलाबजल मिक्स करें। इससे चेहरे हल्के हाथों से मसाज करें और फिर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद हल्के गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें और मॉइश्चराइजर लगा लें। इस पैक को आप सप्ताह में 2 से बार जरूर लगाएं।

चंदन पाउडर और दूध फेस पैक: सबसे पहले 1 चम्‍मच चंदन लें और उसमें आधा चम्मच बादाम पाउडर और दूध मिक्स करें। इसे चेहरे पर लगाकर 10 मिनट के छोड़ दें और फिर धो लें। त्वचा में निखार लाने के लिए रोज इस पेस्ट को लगाएं। आपको कुछ समय में ही फर्क दिखाई देने लगेगा।

चंदन पाउडर और नींबू का रस फेस पैक: सबसे पहले एक चम्मच दही, एक चम्मच शहद, नींबू के रस की कुछ बूंदें और एक टेबल स्‍पून चंदन का पावडर मिलाएं। अब इस फेस मास्‍क को 15 मिनट तक चेहरे पर लगाकर छोड़ दें और फिर धो लें। यह चेहरे के डार्क स्‍पॉट और पिंपल्स को दूर करने में मदद करता है। जल्द परिणाम देखने के लिए इस पैक को सप्ताह में 2 से 3 दिन जरूर लगाएं।

चंदन पाउडर और टमाटर का रस फेस पैक: एक कटोरी में खीरे का रस, नींबू का रस, दही, शहद, चंदन पावडर और टमाटर या फिर आलू का रस मिलाएं। इस पेस्‍ट को चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दीजिए और फिर चेहरा को अच्छी तरह धो लें। इस पैक को सप्ताह में 2 बाद जरूर लगाएं।