हेल्दी और खूबसूरत स्किन पाने की चाह हर कोई रखता है। इसके लिए लोग तमाम तरह के जतन भी करते हैं। खासकर कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं और इनमें भी नेचुरल प्रोडक्ट्स को ज्यादा चुनते हैं।
दरअसल, लोग अपनी स्किन को लेकर अधिक जागरुक हो रहे हैं। ऐसे में त्वचा का ख्याल रखने के लिए वे केमिकल वाले प्रोडक्ट्स से दूरी बनाकर नेचुरल चीजों की ओर रुख कर रहे हैं। अब, एसेंशियल ऑयल भी इन्हीं नेचुरल चीजों में से एक हैं। लेकिन बावजूद इसके अक्सर लोगों के मन में सवाल होता है कि क्या चेहरे पर एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल करना चाहिए? अगर आप भी ऐसा करते हैं या आपके मन में भी ये सवाल है, तो ये आर्टिकल आपके लिए बेहद काम का साबित हो सकता है। आइए स्किन एक्सपर्ट से जानते हैं कि आखिर चेहरे पर एसेंशियल ऑयल लगाना कितना सही है-
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?
मामले को लेकर फेसम डर्मेटोलॉजिस्ट जुश्या भाटिया सरीन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में स्किन एक्सपर्ट बताती हैं, ‘हर नेचुरल चीज आपकी त्वचा के लिए अच्छी हो, ऐसा जरूरी नहीं है। खासतौर पर एसेंशियल ऑयल के साथ ये बात लागू होती है।’
डॉ. सरीन चेहरे पर एसेंशियल ऑयल न लगाने की सलाह देती हैं। इसके पीछे का कारण देते हुए डर्मेटोलॉजिस्ट बताती हैं, ‘एसेंशियल ऑयल में एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं जो आपकी त्वचा को कुछ हद तक फायदा पहुंचा सकती हैं लेकिन इनके नुकसान अधिक हैं।’
स्किन को कैसे नुकसान पहुंचाता है एसेंशियल ऑयल?
- डर्मेटोलॉजिस्ट जुश्या भाटिया सरीन के मुताबिक, एसेंशियल ऑयल का सीधा इस्तेमाल स्किन पर जलन, दर्द या रैश का कारण बन सकता है।
- डॉ. के मुताबिक, इस तरह के ऑयल में पौधों से मिलने वाले कुछ ऐसे कॉम्पोनेंट होते हैं, जो चेहरे पर गंभीर एलर्जी का कारण बन सकते हैं।
- इसके अलावा डर्मेटोलॉजिस्ट खासकर बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए एसेंशियल ऑयल को हानिकारक बताती हैं। डॉ. के मुताबिक, एसेंशियल ऑयल आपकी स्किन में एबज़ॉर्ब हो जाते हैं और फिर स्किन के जरिए ब्लड स्ट्रीम में चले जाते हैं, जो बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए नुकसानदायक हो सकता है। ऐसे में इनके इस्तेमाल से बचें और खासकर चेहरे पर डायरेक्ट एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल करने से पूरी तरह परहेज करें।
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।