Brands owned by bollywood celebrities kids: बॉलीवुड के स्टार किड्स अपने बिजनेस और ब्रांड की वजह से काफी सुर्खियों में रहते हैं। इनके बारे में अक्सर ये कहा जाता है कि ये अपने माता-पिता के नाम की वजह से चल रहे हैं, उनके पैसों से पैसा बना रहे हैं और कई बार इनके महंगे ब्रांड की क्वालिटी पर सवाल भी उठता है। हम में से बहुत से लोग नहीं जानते कि बॉलीवुड स्टार के ये बच्चे कर क्या रहे हैं और इनका करियर किस तरफ जा रहा है। तो एक नजर डाल लेते हैं कौन हैं बॉलीवुड के ये फेमस स्टाटर किड्स जिनके अपने बिजनेस ब्रांड हैं।

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का बिजनेस क्या है-Aryan Khan Clothing Brand

शाहरुख खाने के बेटे आर्यन खान का लग्जरी लाइफस्टाइल ब्रैंड Dyavol है। ये कंपनी महंगे कपड़े बनाती है। ये स्ट्रीट क्लॉथ भी बनाती हैं और आर्यन खान के ऑफिशियल पेज पर ये शेयर भी होते रहते हैं। लग्जरी लाइफस्टाइल केलेक्शन में टी-शर्ट, क्रॉप टॉप, हुडी और डेनिम जैकेट शामिल हैं और ये 16,000 रुपये से 99,000 रुपये तक है। शाहरुख खान ने अपने एक्स पर एक पोस्ट साझा किया जिसमें वह अपने बेटे आर्यन और बेटी सुहाना के साथ नजर आ रहे हैं। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, X-2, ग्लोबल शॉपिंग के लिए यहां https://dyavolx.com जाएं। यहां आपको शाहरुख खान के साथ सुहाना खान भी नजर आ जाएंगी।

शिल्पा शेट्टी के बेटे वियान का बिजनेस वेंचर-Shilpa Shetty son shoes brand

शिल्पा शेट्टी के बेटे वियान एक कस्टमाइज्ड स्नीकर शूज बांड (shilpa shetty son shoes brand) चलाते हैं जिसका नाम उन्होंने खुद रखा है-VRKICKS। इन कस्टमाइज्ड स्नीकर शूज की कीमत 4999/- से शुरू होती है। खुद शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, ‘मेरे बेटे वियान-राज का पहला और यूनिक बिजनेस वेंचर VRKICKS, जो कस्टमाइज्ड स्नीकर शूज बनाता है। छोटे बच्चों और उनके बड़े सपनों को हमेशा ही प्रोत्साहित करना चाहिए।

नव्या नवेली नंदा का बिजनेस वेंचर-Navya Naveli Nanda

नव्या नवेली, अमिताभ बच्चन की नातिन हैं। जया बच्चा और श्वेता बच्चन के साथ उन्हें अक्सर देख जाता है। हाल ही में वो अपने फेमस पॉडकास्ट के लिए भी चर्चा में थी। नव्या नवेली नंदा महिलाओं के स्वास्थ्य से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए आरा हेल्थ नामक एक वीमेन हेल्थ बिजनेस वेंचर (Aara Health) को लॉन्च किया किया है। नव्या की कुल संपत्ति लगभग ₹15 करोड़ है। इसके अलावा, वह प्रोजेक्ट नवेली (Project Naveli) की फाउंडर भी हैं। गौरतलब है कि वो महिला सशक्तिकरण, समाज में लिंगभेद और महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर मजबूती से अपनी राय रखती हैं।

अंशुला कपूर-Anshula Kapoor

अंशुला कपूर, अर्जुन कपूर की बहन और बोनी कपूर की बेटी है। अंशुला, फंड रेजिंग कंपनी फैनकाइंड (Fankind) की संस्थापक हैं। फैनकाइंड का लक्ष्य फैंन्स, मशहूर हस्तियों और फंड देने वालों को एक साथ लाना है जो विभिन्न धर्मार्थ कारणों और गैर सरकारी संगठनों के लिए धन जुटाने में मदद करते हैं। तो ये थे बॉलीवुड के फेमस बच्चे जिनके माता-पिता का फेम उनके करियर बनाने में मददगार रहा है।

लगातार बदल रहे डेटिंग के तरीकों में अब ‘नैनोशिप’ (Nanoship) भी शामिल हो गया है। आइए, अब आगे समझते हैं इस बारे में विस्तार से।