Diwali shopping 2024: नवरात्रि के बाद देश में त्योहारी सीजन की शुरुआत हो गई है। करवा चौथ, दिवाली, भाई-दूज से लेकर ईद तक कुछ दिनों में एक के बाद एक त्योहार की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में कई लोग अभी से ही कपड़ों की खरीददारी में लगे हुए हैं। अगर आप भी नए कपड़े खरीदना चाहते हैं तो दिल्ली के इस फेमस मार्केट में आ सकते हैं। यह मार्केट बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) का भी पसंदीदा मार्केट है। सारा अली जब भी दिल्ली आती हैं तो इस मार्केट से जरूर कपड़ा खरीदती हैं।
शंकर मार्केट से करें दिवाली की शॉपिंग
जी हां, इस फेमस मार्केट का नाम शंकर मार्केट है, जो कनॉट प्लेस के पास है। यहां से आप कपड़ों के अलावा सजावट का भी सामान भी खरीद सकते हैं। इस मार्केट से आप दिवाली के लिए साड़ी और कुर्ते भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं। शंकर मार्केट से आपको थान में अलग-अलग फैब्रिक, और हर कलर का कपड़ा मिल जाएगा। यहां पर आप अलग-अलग वैरायटी की कपड़े आसानी से मिल जाएगी।
विदेशी नागरिक भी आते हैं शंकर मार्केट
इस मार्केट में देश ही नहीं विदेश से भी लोग शॉपिंग करने आते हैं। इस मार्केट की शुरुआत साल 1964 में हुई थी, तब से लेकर यहां पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग कपड़ा खरीदने पहुंचते हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान भी अपने इंटरव्यू में कई बार इस मार्केट का जिक्र कर चुकी हैं। वह दिल्ली जब भी आती हैं तो इसी मार्केट से खरीदारी करती हैं। इस मार्केट में 100 से अधिक दुकानें हैं, जो अपने यूनीकनेस के लिए फेमस है।
क्या है शंकर मार्केट की टाइमिंग?
शंकर मार्केट सप्ताह में छह दिन गुलजार रहती है। यहां सोमवार से लेकर शनिवार तक लोग शॉपिंग करने पहुंचते हैं। यह मार्केट सुबह करीब 11 बजे ओपन हो जाती है और रात करीब नौ बजे तक खुली रहती है।
