Sanjay Dutt Birthday: अभिनेता संजय दत्त अक्सर चर्चा में रहते हैं। कभी विवादों के चलते तो कभी अपनी लाइफस्टाइल की वजह है। 29 जुलाई 1959 को जन्में संजय दत्त भले ही इन दिनों फिल्मों में कम नजर आते हों, लेकिन अपनी लैविश लाइफस्टाइल से वे तमाम सेलिब्रिटीज को पछाड़ते दिखते हैं। बीते दिनों इंडस्ट्री में संजू बाबा के नाम से मशहूर संजय के बंगले के अंदर की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं, जिनसे उनकी शानो-शौकत का अंदाजा लगाया जा सकता है। वे तमाम महंगी गाड़ियों के मालिक तो हैं हीं, साथ ही देश-विदेश में उनकी कई प्रॉपर्टीज भी हैं। आइए जानते हैं संजय दत्त के लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें…
इन गाड़ियों से चलते हैं संजू बाबा: संजय दत्त शुरुआत से ही लग्जरी गाड़ियों के शौकीन रहे हैं। इस वक्त उनके पास 10 से ज्यादा गाडियां हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है। इनमें फरारी 599, रॉल्य रॉयस घोस्ट, ऑडी, बेंटले, लैंड क्रूजर, मर्सडीज, पोर्श, हार्ले और डुकाटी की गाडिया शामिल हैं। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय दत्त की सारी संपत्तियों को जोड़ लिया जाए तो वे लगभग 60 मिलियन डॉलर के मालिक हैं।
करोड़ों में है फीस: रिपोर्ट्स के अनुसार, संजय दत्त एक फिल्म के 6 से 8 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। इतना ही नहीं, वे ब्रांड इंडोर्समेंट के लिए लगभग करोड़ों रुपये वसूलते हैं। उन्होंने तमाम जगह करीब 50 करोड़ रुपए से ज्यादा इनवेस्ट भी किया है। बता दें कि संजू बाबा हर साल डेढ़ से दो करोड़ के आसपास इनकम टैक्स अदा करते हैं, जिससे उनकी आमदनी का अंदाजा लगाया जा सकता है।
महल से कम नहीं संजू बाबा का घर: संजय दत्त का घर किसी महल से कम नहीं है। पिछले दिनों इसकी कुछ तस्वीरें सामने आई थीं। घर की खासियत ये है कि इसकी दीवारों पर जो पेंटिंग्स लगी हैं, उनकी कीमत भी कम नहीं है। लिविंग रूम में संजय दत्त ने अपने माता-पिता नरगिस और सुनील दत्त की बेहद खूबसूरत पेंटिंग लगा रखी है। बता दें कि संजय दत्त को मां नरगिस से बहुत लगाव था।