बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। एक बार ऐसा ही हुआ था जब टिकट वितरण को लेकर लालू प्रसाद यादव अपने तत्कालीन पीए विनोद श्रीवास्तव पर भड़क उठे थे। इस दौरान लालू हेलीकॉप्टर में बैठे हुए थे, लेकिन उड़ान भरने से पहले वह अपने PA को दिल्ली जाने की सलाह देने लगे थे। लालू का ये वीडियो पुराना है और इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल विनोद श्रीवास्तव बिहार के हाजीपुर से आरजेडी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते थे। लालू को जब ये बात चली तो वह नाराज़ हो गए। लालू प्रसाद यादव फोन पर कहते हैं, ‘हाजीपुर में हमको पढ़ाने लगे। इतने बड़े नेता हो गए हो कि तुम्हारे लिए लोग आने लगे। इतने बड़े नेता हो गए हो कि व्याकुल हो गए हो। भागते हैं कि नहीं यहां से दिल्ली। पीए लोगों को भी कोई चुनाव लड़ने के लिए टिकट मिल जाएगा। वर्कर हैं पार्टी के तो हमने आपका ठेका ले रखा है क्या? अपने मन से कैसे चला जाएगा। बयान दो कि हम नहीं हैं उम्मीदवार।’
कैमरा देख नाराज हो गए थे लालू: लालू प्रसाद यादव को इस दौरान नहीं पता था कि ये सब बातें उनकी कैमरे पर रिकॉर्ड हो रही हैं। अचानक उनकी निगाह कैमरे की तरफ जाती है और वह नाराज़ हो जाते हैं। लालू गुस्से में तुरंत कैमरा बंद करने के लिए कह देते हैं। लालू की विनोद श्रीवास्तव से नाराजगी सबको हैरान कर देने वाली थी क्योंकि कभी विनोद श्रीवास्तव को उनका सबसे करीबी माना जाता था।
लालू के लिए सभा का आयोजन: बिहार के ‘कायस्थ’ वोटों को आरजेडी के साथ जोड़ने के लिए विनोद श्रीवास्तव ने लंबी मुहिम चलाई थी। पटना में उन्होंने विशाल जनसभा का भी आयोजन किया था, जिसमें लालू यादव शामिल हुए थे। उस आयोजन में लालू प्रसाद यादव का ऐसा जोरदार स्वागत किया गया था कि देश के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद के परिजन उस आयोजन से नाराज़ होकर चले गए थे।
लालू ने इस कार्यक्रम में कहा था, ‘अगर कलम और लाठी एक हो जाएं तो सब हिल जाएंगे।’ बता दें, 2019 के लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल की करारी हार हुई थी। लालू की पार्टी पूरे सूबे में एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं कर पाई थी। जबकि 2014 के आम चुनाव में आरजेडी ने बिहार में 4 सीटों पर जीत हासिल की थी।