Happy Ramadan Chand Raat, Ramzan Mubarak 2024 Wishes, Images Shayari: रमजान इस्लाम धर्म का सबसे पाक महीना माना जाता है। वहीं, इस साल इस पाक माह की शुरुआत कल यानी 12 मार्च से हो रही है। मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए ये समय बेहद खास होता है और इस पूरे महीने वे रोज़ा रखते हैं। इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, रमजान साल का नौवां महीना होता है। इस महीने में मोहम्मद साहब को साल 610 में लेयलत उल-कद्र के मौके पर पवित्र कुरान शरीफ का ज्ञान प्राप्त हुआ था। ऐसे में मुस्लिम धर्म के लोग महीनेभर अल्लाह के नाम का रोज़ा रखते हैं, साथ ही एक-दूसरे को ढेरों मुबारकबाद भी देते हैं।
इसी कड़ी में हम यहां आपके लिए कुछ बेहद खास बधाई संदेश लेकर आए हैं, जिन्हें अपनों को भेजकर आप उन्हें माह-ए-रमजान की मुबारकबाद दे सकते हैं।
माह-ए-रमजान पर अपनों को इस तरह दें बधाई-

आसमान पर नया चांद है आया,
सारा आलम खुशी से जगमगाया,
हो रही है सहर-ओ-इफ्तार की तैयारी,
सज रही हैं दुआओं की सवारी,
पूरे हों आपके हर दिल के अरमान,
आप सबको मुबारक हो रमजान माह!

सुनो फिर रमजान आया है, खुदा की रहमतें और बरकतें लेकर।
रमजान करीम मुबारक हो

चांद की पहली दस्तक पर
चांद मुबारक कहते हैं,
सबसे पहले हम आपको
रमजान मुबारक कहते हैं।

चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा,
इबादत से भर जाए रोजा तुम्हारा,
हर नमाज हो कबूल तुम्हारी,
ये दुआ है खुदा से हमारी।माह-ए-रमजान की मुबारकबाद

तेरा घर ही मक्का-मदीना बन जाए,
तू खुदा का सबसे पाक इंसान कहलाए,
कुछ इस तरह का चमत्कार
इस बार का रमजान दिखाए।रमजान की मुबारकबाद!