स्किन संबंधी समस्याओं में एक्ने, पिंपल्स और टैनिंग जैसी परेशानियां आज के समय में आम हो गई है। गर्मियों के मौसम में तो यह समस्याएं अधिक बढ़ जाती है। स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा पाने के लिए लोग तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स अपनाते हैं, लेकिन घरेलू उपायों की मदद से भी इन समस्याओं से निजात पाया जा सकता है। इसके लिए किशमिश बेहद ही कारगर है। किशमिश स्वास्थ्य के लिए बेहद ही फायदेमंद होती है लेकिन साथ ही सौंदर्य को संवारने में भी यह इसका कोई जोड़ नहीं है।
किशमिश स्किन टिशूज को रिपेयर करने के साथ ही त्वचा को ग्लोइंग बनाती है। आप अलग-अलग तरीकों से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। घर पर ही आप किशमिश से फेस टोनर, फेस जेल और फेस पैक बना सकते हैं। एंटी-माइक्रोबियल और एंटी-बैक्टीरियल भरपूर किशमिश स्किन में इंफेक्शन के खतरे को कम करती है। साथ ही इसका टोनर त्वचा को डीप क्लीन करता है। यह मुंहासों, झुर्रियों के साथ ही टैनिंग और सनबर्न की समस्या को भी कम करती है।
टोनर: इसके लिए दो चम्मच किशमिश को सबसे पहले पानी से अच्छी तरह धो लें। फिर एक कटोरी पानी में रात भर के लिए भिगोकर रख दें। अब इस पानी को छानकर इसमें एक चम्मच नींबू का रस और तीन चम्मच गुलाब जल मिला लें। इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में भरकर रखें और टोनर के रूप में इसका इस्तेमाल करें।
किशमिश जेल: इसके लिए चार चम्मच किशमिश एक कटोरी पानी में भिगोकर रख दें। फिर सुबह किशमिश का बारीक पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट में तीन चम्मच एलोवेरा जेल और एक विटामिन ई कैप्सूल का ऑयल मिला लें। फिर इसमें 2-3 चम्मच किशमिश का पानी मिला मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें। अब इस जेल को एयर टाइट कंटेनर में भरकर रख दें। आप इस जेल का रोजाना इस्तेमाल कर सकते हैं।
फेस पैक: इसके लिए दो चम्मच किशमिश को एक चौथाई कटोरी पानी में रातभर भिगोकर रख दें। सुबह इसे छानकर पानी में एक चम्मच शहद मिला लें। इस मिक्सचर को फेस पैक की तरह अपने चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करें। 20 मिनट तक सूखाने के बाद चेहरे को सादे पानी से धो लें।