प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर हैं। अमेरिका के रास्ते जहाज में बैठे हुए उन्होंने अपनी एक तस्वीर साझा की। इस तस्वीर में पीएम कुछ कागजात पढ़ते नजर आ रहे हैं। उनके आसपास तमाम फाइलें रखी हैं। पीएम ने तस्वीर के साथ कैप्शन दिया ‘लंबी फ्लाइट के दौरान आपके जरूरी कागजात और फाइलें निपटाने का मौका भी होता है…’।

पीएम की इस तस्वीर को देखकर सोशल मीडिया पर लोग तमाम तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई लोग पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री और डॉ. मनमोहन सिंह की तस्वीर साझा कर रहे हैं। दोनों पूर्व प्रधानमंत्री भी जहाज में बैठे-बैठे पीएम मोदी की तरह ही फाइलें पढ़ते और काम निपटाते नजर आ रहे हैं।

ट्विटर यूजर्स की प्रतिक्रिया: लाल बहादुर शास्त्री के पोते समीप शास्त्री लिखते हैं, ‘मैं हमेशा दादा जी लाल बहादुर शास्त्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच समानताओं की बात करता हूं। दोनों हवाई यात्रा के दौरान भी समय का सदुपयोग करते हुए। अपना कागजी काम निपटाते हुए देश के दो प्रधानमंत्री।’ ट्विटर यूजर संजय भाटिया ने दोनों तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, ‘शास्त्री जी का समय याद आ गया।’ यूजर विशाल भरदिया लिखते हैं, ‘प्राथमिकताएं’

रुद्राभा मुखर्जी नाम से यूजर लिखते हैं, ‘हम खुशनसीब हैं कि नरेंद्र मोदी हमारी प्रधानमंत्री हैं। ये तस्वीर हमें दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की याद दिलाती है।’ रफा नाम के यूजर लिखते हैं, ‘पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को हर विदेश यात्रा के बाद फ्लाइट में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते थे। क्या आपके पास ऐसा करने का साहस है?’

राजीव गांधी से पीएम मोदी की तुलना: यूजर रचित सेठ ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की फ्लाइट में काम करते हुए की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ‘आपके रिकॉर्ड के लिए बता दूं, लंबी यात्रा के दौरान फ्लाइट में काम करने वाले पहले प्रधानमंत्री नहीं हैं।’ कामेश शिवहरे नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं, ‘कांग्रेसी नेताओं और प्रधानमंत्रियों को कॉपी कर आप कभी इतिहास नहीं बना सकते। शास्त्री जी और राजीव गांधी ने भारत का निर्माण किया है, न कि उद्योगपतियों का।’

एक यूजर ने लिखा, ‘डॉक्टर मनमोहन सिंह को तस्वीरें लेने का समय नहीं मिलता था, लेकिन मोदी जी सुपरमैन हैं और यात्रा करते हुए भी तस्वीरें लेते हैं और इसे गोदी मीडिया के द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल किया जाता है। बताइए दोस्तों क्या मैंने कुछ गलत कहा?’

बता दें, प्रधानमंत्री तीन दिन के दौरे के लिए अमेरिका पहुंचे हैं। वॉशिंगटन डीसी एयरपोर्ट पर नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत किया गया। यहां वह कई अहम कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी पांच बड़ी कंपनियों- क्वालकॉम (Qualcomm), एडोब (Adobe), फर्स्ट सोलर, जनरल एटॉमिक्स और ब्लैकस्टोन के सीईओ से मुलाकात करेंगे।

अमेरिका में सत्ता परिवर्तन के बाद पीएम मोदी की यह पहली यात्रा है। यहां वह ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन से भी मुलाकात करेंगे। इसके अलावा वह अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से भी मिलेंगे।