प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को कई लक्षण महसूस होते हैं। बहुत सी समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है। प्रेग्नेंसी के दौरान गर्भवती महिला के पेट पर ही नहीं बल्कि पूरे शरीर पर थोड़ी बहुत सूजन रहती है। खासकर पैरों और एड़ियों पर। पैरों और एड़ियों में 22-27वें हफ्ते के दौरान सूजन आना शुरु हो जाता है और बच्चे के जन्म होने तक यह सूजन महिलाओं के पैरों में रहती है। कई बार यह सूजन काफी बढ़ भी जाती है और इस वजह से चलने में भी असहजता होने लगती है। तो आइए आपको बताते हैं प्रेग्नेंट महिलाओं के पैरों और एड़ियों में सूजन को कैसे ठीक किया जा सकता है।

ज्यादा देर तक बैठे या खड़ें ना रहें:
अगर आप ज्यादा देर तक खड़ी रहती हैं तो थोड़े समय बाद बैठ जाएं। इससे आपके पैरों पर ज्यादा देर तक दबाव नहीं पड़ेगा और यदि आप हमेशा बैठी रहती हैं तो थोड़ी-थोड़ी देर बाद चलें। इससे रक्त का प्रवाह बेहतर रहता है जो ऊतकों में तरल पदार्थ एकत्र नहीं होने देता है।

एक तरफ होकर सोएं:
अगर आपने अभी तक एक तरफ होकर सोना शुरु नहीं किया है तो अब शुरु कर दें। ऐसा करने से आपकी किडनी ठीक रहती है जो शरीर से अपशिष्ट पदार्थ निकालने में मदद करता है और सूजन को कम करती है।

एक्सरसाइज करें:
इस दौरान कुछ एक्सरसाइज करना शुरु कर दें। जैसे चलना या स्वीमिंग। इससे आपके शरीर में रक्त का प्रवाह बना रहता है। अगर आप ऐसा करती हैं तो रक्त का प्रवाह ऊतकों से तरल पदार्थों को नसों में जाने के लिए दबाव डालते हैं जिससे सूजन कम होती है।

नमक का सेवन बंद ना करें:
नमक का सेवन बहुत कम कर देने से आपके पैरों और एड़ियों की सूजन बहुत बढ़ जाती है। तो इसलिए नमक का सेवन करना बिल्कुल बंद ना करें। यह पैरों और एड़ियों में होने वाले सूजन को कम करने का एक बेहतर विकल्प होता है।

आरामदायक जूते पहने:
चाहे घर पर हो या बाहर आरामदायक जूते पहनने की कोशिक करें। ऐसे जूते पहने जिसे पहनकर आपको बेहतर महसूस हो और जो प्रेग्नेंसी के दौरान होने वाले पीठ और पैर के दर्द कम हो सके। साथ ही सूजन भी ना होने दे।