Best Pre Wedding Shoot Locations in India: पूरे भारत में वेडिंग सीजन की शुरुआत हो गई है। वहीं, आज के समय युवाओं में शादी से पहले प्री वेडिंग फोटो शूट का क्रेज काफी पॉपुलर हो रहा है। प्री वेडिंग फोटो शूट के लिए कई लोग विदेश जाते हैं और फोटो शूट कराते हैं।
प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए जगह
वहीं भारत में भी कई जगहें हैं, विदेश से किसी भी मायने में कम नहीं है। ऐसे में अगर आप भी कपल्स हैं और प्री वेडिंग फोटो शूट के लिए जगह की तलाश कर रहे हैं तो हम आपके लिए देश के कुछ बेहतरीन लोकेशन के बारे में बताएंगे, जहां पर जाकर आप प्री वेडिंग के लिए फोटो शूट करा सकते हैं। ये जगह कई मायनों में फेमस हैं, जहां जाकर आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी समय भी बिता सकते हैं।
प्री-वेडिंग शूट के लिए जाएं गोवा: Pre Wedding Shoot in Goa
प्री-वेडिंग शूट के लिए गोवा एक शानदार जगह है। यहां आप अपने पार्टनर के साथ जा सकते हैं। गोवा में आपको कई मशहूर पर्यटन स्थल देखने को मिल जाएंगे। यहां पर आप बीच के किनारे या फिर किसी रिजॉर्ट या फिर ऐतिहासिक स्थलों पर प्री वेडिंग शूट करा सकते हैं।
जयपुर में कराएं प्री वेडिंग शूट: Pre Wedding Shoot in Jaipur
जयपुर प्री वेडिंग शूट के लिए काफी परफेक्ट जगह है। यहां आप अपने पार्टनर के साथ हवा महल से लेकर जल महल और आमेर फोर्ट से लेकर जयगढ़ किला के सामने आप फोटो शूट करा सकते हैं। यहां आप राजस्थानी कपड़े पहनकर इस पल को अपने यादों में कैद भी कर सकते हैं।
आगराः Pre Wedding Shoot in Agra
शादी के लिए प्री वेडिंग शूट की बात हो और आगरा के ताजमहल की जिक्र न हो यह कैसे हो सकता है। आप प्री वेडिंग शूट के लिए आगरा जा सकते हैं। यहां आप ताजमहल के सामने बेंच पर बैठकर फोटो शूट करवा सकते हैं। यहां पर आप विडियोग्राफी भी कर सकते हैं।
प्री वेडिंग फोटोशूट करने के लिए मनाली: Pre Wedding Shoot in Manali
भारत के सबसे सुंदर हिल स्टेशनों में से एक मनाली में आप प्री वेडिंग फोटोशूट करवा सकते हैं। यहां पर आप घास के मैदानों, ऊंचे देवदार के पेड़ों और सदाबहार झाड़ियों को अपनी यादों में कैद कर सकते हैं। इन जगहों पर फोटो शूट करना एक रोमांच भरा हो सकता है।
गुलमर्ग: Pre Wedding Shoot in Jammu and Kashmir
धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर में आप फोटो शूट करवा सकते हैं। यहां आप प्रसिद्ध हिल स्टेशन गुलमर्ग जा सकते हैं। यहां पर आप बर्फबारी के बीच प्री वेडिंग शूट करा सकते हैं। यहां पर आप बर्फ से ढके पहाड़ और हरे-भरे देवदार के जंगल का भी देख सकते हैं।