Pongal Festival 2024 Wishes Images, Quotes, SMS, Whatsapp Messages, Photos, Status, Pics:पोंगल दक्षिण भारत में मनाया जाने वाला हिन्दुओं का खास त्योहार है। पूरे उत्तर भारत में इस त्योहार का प्रमुख स्थान है। चार दिनों तक मनाया जाने वाला ये त्योहार फसल की कटाई शुरू होता है। इस त्योहार की शुरूआत पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना के साथ होती है। पोंगल पर्व का इतिहास करीब 1000 साल पुराना है। इस त्योहार को तमिलनाडु के अलावा देश के और भी कई हिस्सों जैसे श्रीलंका, मलेशिया, मॉरिशस, अमेरिका, कनाडा और सिंगापुर में पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है।

तामिलनाडू में पोंगल त्योहार को चार दिनों तक मनाया जाता है। पोंगल के पहले दिन को भोगी पोंगल, दूसरे दिन को सूर्य पोंगल,तीसरे दिन को मट्टू पोंगल और चौथे दिन को कानुम पोंगल कहा जाता है। पोंगल त्योहार के मौके पर लोग चार दिनों तक एक-दूसरे को इस त्योहार की बधाई देते है। इस मौके पर लोग अपने घर आंगन को सजाते हैं और इस दिन की खुशियां मनाते हैं। देश के किसानों के लिए ये सबसे बड़ा त्योहार है। ये वो त्योहार है जिसपर किसान खेतों में अपनी मेहनत का जश्न मनाते हैं। इस त्योहार को मनाने के लिए उत्सव का एक ही दिन काफी नहीं है इसलिए ये 4 दिनों तक मनाया जाता है।

इस त्योहार के मौके पर घर आंगन को खूबसूरत तरीके से सजाया जाता है। घरों में रंगोली बनाई जाती है। महिलाएं पोंगल के पकवान बनाती हैं जिसमें मिट्टी के बर्तन में चावल और दूध को एक साथ उबालकर पकवान बनाया जाता है, जो सूर्य देव को दिया जाने वाला प्रसाद है। पोंगल के खास मौके पर आप भी अपने दोस्तों और साथियों को इस पर्व की बधाई देना चाहते हैं तो हम आपको कुछ खास मैसेज और कोट्स बता रहे हैं जिन्हें आप अपने दोस्तों और साथियों के साथ शेयर कर सकते हैं।

Also Read
चार दिनों तक चलने वाले पोंगल पर्व पर आप भी दोस्तों और साथियों को बधाई भेजना चाहते हैं तो इस तरह भेजें डिजिटल संदेश

मंदिर में बजने लगी हैं घंटियां,
और सजने लगी हैं आरती की थाली,
सूर्य की रोशनी किरणों के साथ,
अब तो सुनाई देती है एक ही बोली,
हैप्पी पोंगल।

इस मीठे पोंगल की ही तरह
आपका सारा जीवन अच्छा रहे
आपका भाग्य आपके साथ रहे
हैप्पी पोंगल!

पोंगल के मटके में चावल के जैसे
भगवान आपके दिल में भर दें प्यार,
मुबारक हो आपको पोंगल का त्यौहार!
हैप्पी पोंगल 2024!

तिल हम हैं और गुड आप,
मिठाई हम हैं और मिठास आप,
साल के पहले त्यौहार से हो रही है शुरुआत,
आपको हमारी तरफ से ढेर सारी मुराद!
पोंगल की हार्दिक शुभकामनाएं।

सौभाग्य आपके घर में प्रवेश करें,
और सफलता आपके चरण स्पर्श करें,
पोंगल के शुभ अवसर पर खुशियां बरसे,
पोंगल की हार्दिक बधाई आपको।