Causes of PCOD: पॉलिसिस्टिक ओवरी डिजीज (Polycystic Ovarian Disease) महिलाओं में तेजी से पनपने वाली बीमारी बनती जा रही है। बढ़ता तनाव, खराब डाइट और बिगड़ता लाइफस्टाइल महिलाओं को इस बीमारी का शिकार बना रहा है। इस बीमारी में हॉर्मोन्स में उतार-चढ़ाव के कारण ओवरी में छोटी-छोटी गांठे हो जाती है जिसे सिस्ट भी कहते हैं। इन सिस्ट के कारण महिलाओं में बड़े स्तर पर हॉर्मोनल बदलाव होने लगते हैं। ये सिस्ट पीरियड्स और प्रेग्नेंसी दोनों पर प्रभाव डालती है।

इस बीमारी की कई वजह हैं जैसे टेस्टोस्टेरोन का बढ़ा स्तर, ल्यूटिनिज़िंग हार्मोन (LH)का बढ़ा स्तर, सेक्स हार्मोन-बाइंडिंग ग्लोबुलिन का निम्न स्तर, प्रोलैक्टिन का बढ़ा स्तर, इंसुलिन की अधिक मात्रा,आनुवंशिक और वजन का अधिक होना शामिल हैं।

इस बीमारी में महिलाओं में फीमेल हार्मोन की जगह मेल हार्मोन का स्तर बढ़ने लगता है। इन्दिरा आईवीएफ के आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ.विनोद कुमार ने बताया कि इस बीमारी का पता अल्ट्रासाउंड द्वारा लगाया जा सकता है। इस बीमारी के पनपने के और भी कई कारण हैं जैसे एड्रिनल हाइपरप्लासिया, थॉयराइड और प्रोलैक्टिन हार्मोन का अधिक होना शामिल है। इस बीमारी के लक्षणों की समय पर पहचान कर ली जाए तो इसका समय पर उपचार किया जा सकता है। आइए जानते हैं कि पॉलिसिस्टिक ओवरी डिजीज के लक्षणों की पहचान कैसे करें।

पॉलिसिस्टिक ओवरी डिजीज के लक्षण:

  • अनियमित पीरियड्स होना (irregular periods)
  • पीरियड्स में हैवी ब्लीडिंग होना या समय पर पीरियड नहीं आना। (heavy bleeding)
  • चेहरे के बालों में बृद्धि होना
  • चेहरे पर मुहासें होना (pimples on face)
  • वजन का बढ़ना (weight gain)
  • स्किन का रंग काला पड़ना (skin color)
  • सिरदर्द होना ( headache)
  • गंजापन भी हो सकता है।
  • PCOD वाली महिलाओं की प्रजनन क्षमता कम हो जाती है (infertility)
  • डिप्रेशन का बढ़ना इस बीमारी के मुख्य लक्षण हैं।

इस बीमारी का पता कैसे लगाएं।

  • इस बीमारी का पता लगाने के लिए डॉक्टर पेल्विस टेस्ट कराते हैं। इस टेस्ट में डॉक्टर वजाइना से ग्लोव्ड फिंगर्स डालकर जांच करते हैं जिससे कोई परेशानी नहीं होती।
  • ब्लड टेस्ट करके भी इस बीमारी का पता लगाया जाता है।
  • ओवरी और यूटेरस में असमान्य फॉलिकल्स और परेशानी की जांच करने के लिए अल्ट्रासॉउन्ड किया जा सकता है। अल्ट्रासाउंड की मदद से बीमारी का पता आसानी से लग सकता है।