Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोटे पर्दे का फेमस सिटकॉम है जो पिछले करीब 13 सालों से प्रसारित हो रहा है। इस सीरियल के अधिकतर कलाकार शुरुआत से ही शो का हिस्सा हैं। इतने सालों से साथ काम करते हुए इन एक्टर्स के बीच एक खूबसूरत रिश्ता बन गया है। बताया जाता है कि पूरी कास्ट साथ में खाते हैं और असली परिवार से भी अधिक वक्त साथ में गुजारते हैं, उनके बीच शानदार ट्यूनिंग है। आपको बता दें कि इस शो में कई कलाकार ऐसे भी हैं जो असल जिंदगी में भी रिश्तेदार हैं। आइए जानते हैं –
बापूजी के बच्चे भी आ चुके हैं नजर: सीरियल में जेठालाल के बापूजी यानी चंपकलाल का किरदार अमित भट्ट 48 साल के हैं और 2 बच्चों के पिता भी हैं। अमित के जुड़वा बेटों ने भी तारक मेहता में भूमिका निभाई है। धारावाहिक में वो दोनों छोटे टप्पू यानी भव्य गांधी के दोस्त के रूप में नजर आए थे।
मौसेरे भाई हैं भव्य गांधी और समय शाह: सीरियल की शुरुआत से करीब 9 सालों तक शो की जान रहे टप्पू की भूमिका में भव्य गांधी नजर आए थे। तारक मेहता से घर-घर में प्रसिद्ध हो चुके भव्य के मौसेरे भाई समय शाह भी शो का हिस्सा हैं। सीरियल में समय टप्पू के दोस्त गोगी की भूमिका निभाते हैं।
दिशा वकानी के भाई और पिता: यूं तो सीरियल में दिखाए जाने वाले सारे ही किरदार प्रशंसकों को बेहद लुभाते हैं पर जेठालाल और दयाबेन की केमिस्ट्री को लोग खास तौर पर पसंद करते हैं। हालांकि, मैटरनिटी लीव पर जाने के बाद दिशा वकानी शो में नजर नहीं आईं।
लेकिन बता दें कि सीरियल में उनके ऑनस्क्रीन भाई सुंदरलाल असल जिंदगी में भी उनके भाई हैं। दिशा वकानी के पिताजी भीम वकानी भी सीरियल में नजर आ चुके हैं। बता दें कि उनके पिता गुजराती थिएटर के जाने-माने हस्ती हैं।
रीटा रिपोर्टर के पति भी हैं शो का हिस्सा: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रीटा रिपोर्टर का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस प्रिया अहूजा के पति मालव राजदा सीरियल के चीफ डायरेक्टर हैं।