खूबसूरत और काले-लंबे बाल हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं और व्यक्तित्व को निखारते हैं। बालों को खूबसूरत बनाने के लिए महिलाएं ना सिर्फ महंगे शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करती हैं बल्कि तरह-तरह के महंगे हेयर केयर ट्रीटमेंट भी कराती हैं। महंगे शैंपू और महंगे ट्रीटमेंट सिर्फ बालों पर कुछ समय तक ही टिकते हैं।

अगर आप भी अपने बालों को नैचुरल तरीके से हेल्दी बनाना चाहती हैं तो कुछ होममेड असरदार नुस्खों को अपना सकती हैं। होम रेमेडिज़ के जरिये बालों को डैंड्रफ से लेकर झड़ने तक से बचाया जा सकता है। आप किचन में मौजूद सामान और उनसे तैयार तेल से बालों की जड़ों को मज़बूत और खूबसूरत बना सकती हैं।

सेब का सिरका करें इस्तेमाल: एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरपूर सेब का सिरका डैंड्रफ का बेहतरीन उपचार है। सर्दी में आप डैंड्रफ से परेशान हैं तो एक चम्मच सेब का सिरका लेकर उसमें एक मग पानी मिला दें। इसे बालों पर लगाएं और 20 मिनट बाद बालों को शैंपू से वॉश कर लें। हफ्ते में दो बार इसका इस्तेमाल करने से आपको डैंड्रफ से निजात मिलेगी।

जोजोबा ऑयल भी कारगर: बालों को एक्सफोलिएट करने के लिए जोजोबा ऑयल, ब्राउन शुगर और शहद का स्क्रब बेस्ट माना गया है। ब्राउन शुगर स्कैल्प को अंदर से साफ करेगी। इस स्क्रब को बनाने के लिए 2 बड़े चम्मच नींबू का रस, 2 बड़े चम्मच ब्राउन शुगर, शहद और 5-10 बूंदें जोजोबा ऑयल की लें। इन सभी चीज़ों को एक बाउल में अच्छे से मिक्स कर लें फिर बालों पर 15 मिनट तक लगाएं। पेस्ट को बालों पर लगाकर अच्छे से बालों की मसाज करें। 20 मिनट बाद बालों को वॉश कर लें।

दालचीनी का करें इस्तेमाल: दालचीनी का इस्तेमाल बालों पर करने के लिए नारियल तेल को गर्म कर लें और उसमें दालचीनी के 4-5 टुकड़ें डालकर उसे गर्म कर लें। तैयार तेल से बालों की 10-15 मिनट तक मसाज करें। इस तेल से बालों की मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन तेज रहेगा साथ ही बाल स्ट्रॉन्ग भी रहेंगे।