सरसों का इस्तेमाल यूं तो खाने में किया जाता है। लेकिन इसी के साथ ही यह सौंदर्य को निखारने में भी बेहद ही कारगर है। पोषक तत्वों से भरपूर सरसों में विटामिन ई, ओमेगा अल्फा 3 फैटी एसिड, ओमेगा अल्फा 6 फैटी एसिड, एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। यह एजिंग के इफेक्ट्स यानी झुर्रियों को दूर कर स्किन को टाइट करने में मदद करता है। इसके अलावा सरसों से बना ये फेस पैक पिंपल्स और टैनिंग आदि की समस्या को भी दूर करने में मदद करता है। आप घर पर ही सरसों के बीज से फेस पैक बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं।

सरसों के बीज से करें फेस पैक तैयार: इसके लिए सरसों के बीज, एक चम्मच दही, एक चम्मच शहद, थोड़ा-सा कॉर्नफ्लोर और नींबू का रस एक-साथ मिलाकर मिक्सी में पीस लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करें। करीब 20 मिनट तक सूखाने के बाद स्किन को सादे पानी से धो लें। नियमित तौर पर यह उपाय अपनाने से चेहरे पर नेचुरल ग्लो आने लगता है।

बता दें कि सरसों के बीज त्वचा को एक्सफोलिएट कर डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करते हैं। सदियों से सौंदर्य को निखारने में सरसों का इस्तेमाल होता आ रहा है। पहले के समय में लोग उबटन बनाकर इसका इस्तेमाल किया करते थे। गर्मियों और मॉनसून के मौसम में आप प्रतिदिन इस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

टैनिंग को करे दूर: सरसों से बना फेस पैक टैनिंग को भी दूर करने में मदद करता है। दरअसल गर्मियों के मौसम में त्वचा सूरज की हानिकारक किरणों के कारण झुलस जाती है, जिससे स्किन काली पड़ जाती है। ऐसे में यह पैक स्किन के झुलसे हुए हिस्से को रिपेयर कर, उसे पहले जैसा बना देता है।

इंफेक्शन से करे बचाव: सरसों के बीजों में एंटी-फंगल गुण मौजूद होते हैं। यह स्किन पर मौजूद बैक्टीरिया को हटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सरसों के इस फेस पैक का इस्तेमाल करने से आप पिंपल्स पैदा करने वाले बैक्टीरिया को दूर कर सकते हैं। आप पैक के अलावा सरसों का तेल भी इस्तेमाल कर सकते हैं।