उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है। पिछले चुनावों में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने मिलकर चुनाव लड़ा था, लेकिन इस गठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस बार कांग्रेस अकेले चुनाव मैदान में है। एक इंटरव्यू के दौरान मुलायम सिंह यादव से राहुल गांधी को लेकर सवाल पूछा गया था।

वरिष्ठ पत्रकार प्रभु चावला ने मुलायम सिंह यादव से पूछा था, ‘आप कांग्रेस का समर्थन तो चुनाव के बाद भी कर सकते हैं। राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए समर्थन करेंगे? राहुल को आप समझते हैं कि प्रधानमंत्री बनने लायक है?’ मुलायम सिंह ने इसके जवाब में कहा था, ‘अब कांग्रेस का समर्थन तो हम चुनाव के बाद देखेंगे। जहां तक राहुल को प्रधानमंत्री बनाने की बात है तो ये बात कांग्रेस देखे। कोई हम तो ऐसे हैं नहीं कि राहुल को पीएम बना सकते हैं। चुनाव के बाद क्या दृश्य होगा उसके बाद ही ये तय होगा।’

प्रभु चावला कहते हैं, ‘मैंने ये देखा है कि आप कांग्रेस का तो विरोध कर रहे हैं, लेकिन कहीं न कहीं बीजेपी और आडवाणी का समर्थन कर रहे हैं।’ इसके जवाब में मुलायम कहते हैं, ‘मैंने कभी बीजेपी और आडवाणी का समर्थन नहीं किया। अब जब आडवाणी जी ने कहा कि यूपी में काम खराब हो रहा है तो हमें इसमें सुधार करना चाहिए। मेरी कभी आडवाणी जी से कोई मुलाकात और बातचीत नहीं हुई। हम बीजेपी के किसी नेता से बात करने के इच्छुक भी नहीं हैं।’

मुलायम आगे कहते हैं, ‘मैं तो ऐसा नेता हूं जो पार्टी के कार्यक्रम में अधिकारियों की क्लास लेता हूं। क्योंकि हमें बिल्कुल भी भ्रष्टाचार का आरोप अपने ऊपर नहीं चाहिए। अगर सच में गलती होगी तो हम गलत कहेंगे। अब इसमें अखिलेश को भी चाहे बुरा लगे। जहां तक हमारी बात है तो हम यही कहेंगे कि समाजवादी पार्टी समय के साथ मजबूत ही हुई है और हमारे काम का ही ये एक नतीजा है।’

प्रधानमंत्री नहीं बन पाए थे मुलायम: एक अन्य इंटरव्यू में मुलायम सिंह यादव ने बताया था, ‘मैं तो प्रधानमंत्री समझो बन ही गया था। रात में मेरे घर पर कार्यकर्ता और दुनियाभर की प्रेस भी इकट्ठा हो गई थी, लेकिन दो-तीन नेताओं ने ऐसा किया कि मैं पीएम नहीं बन पाया। अब बार-बार एक ही चीज को दोहराना ठीक नहीं है। रात में तो ये भी तय हो गया था कि मैं सुबह 8 बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ लूंगा।’