उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार प्रचार कर रहे हैं। अखिलेश ने साफ कर दिया है कि वह इस बार किसी बड़े दल के साथ गठबंधन नहीं करेंगे। जबकि वह इन चुनावों में छोटे दलों को साथ लेकर आएंगे। पिछले विधानसभा चुनाव में अखिलेश ने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया था, लेकिन इसमें गठबंधन की करारी हार हुई थी। यूपी की राजनीतिक हलचल के बीच मुलायम सिंह यादव का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहे इंटरव्यू में वरिष्ठ पत्रकार प्रभु चावला, मुलायम सिंह यादव से तीखे सवाल पूछते हैं। इसमें मुलायम से राहुल को लेकर भी सवाल किया जाता है। प्रभु चावला ने पूछा था, ‘आप क्या कांग्रेस के साथ कोई समझौता करेंगे? लोग कहते हैं कि आपने राहुल गांधी की जिताने के लिए वोट ट्रांसफर किए थे?’ इसके जवाब में उन्होंने कहा था, ‘इसमें कोई दोराय नहीं है। हमने राहुल को अमेठी से जिताने के लिए उनकी मदद की थी। क्योंकि हमारा उद्देश्य सिर्फ बीजेपी जैसी सांप्रदायिक ताकतों को इसमें हराना था। इसलिए हमने कांग्रेस की मदद की।’
प्रभु चावला अगला सवाल करते हैं, ‘राहुल को जिताकर आपने साबित कर दिया कि आपका दिल को अभी भी कांग्रेस के साथ है। अगर आपने पहले कांग्रेस की सरकार गिरा दी होती तो ये लाभ भी नहीं हो पाता।’ इसके जवाब में मुलायम ने कहा था, ‘हमारा उद्देश्य सिर्फ सांप्रदायिक ताकतों को चुनाव में हराना है। ये तो बहुत पुरानी बात हो गई कि हम कांग्रेस की सरकार गिराते या नहीं गिराते। हम तो बस इतना चाहते हैं कि इस देश की सत्ता से बीजेपी दूर रहे। अब यही वजह थी हमने अमेठी में राहुल का खुलकर समर्थन भी किया था।’
राहुल का पीएम बनने के लिए समर्थन करेंगे? एक अन्य इंटरव्यू में जब मुलायम सिंह यादव से पूछा गया था कि क्या वो राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए समर्थन करेंगे? इसके जवाब में उन्होंने कहा था, ‘ राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने वाले हम कौन होते हैं। ये तो कांग्रेस पार्टी तय करेगी कि उनका प्रधानमंत्री कौन होगा? हमारा कद कोई ऐसा तो नहीं है कि हम किसी को प्रधानमंत्री बना सकते हैं। जहां तक हमारा समर्थन करने या नहीं करने की बात है तो हम चुनाव के बाद ही ये तय करेंगे कि हमें क्या करना है।’