55 वर्षीय एक्टर और मॉडल मिलिंद सोमन अपनी फिटनेस से लाखों-करोड़ों युवाओं को टक्कर देते हैं। एक्टर व फिटनेस मॉडल मिलिंद सोमन ने एक बार फिर अपने फैंस को चौंकाया है। जी हाँ! केवल 3 घंटे और 15 मिनट में 80 किलोमीटर साइकिल चला कर उन्होंने अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए हुए लिखा कि आज सुबह 3 घंटे 15 मिनट में 80 किमी साइकिल चलाई। उससे कुछ महीने पहले कश्मीर में 65 किमी का सफर तय किया था। साथ में उन्होंने लिखा की वह भविष्य में और अधिक लंबी राइड भी करने वाले हैं। जो पहले कभी नहीं किया है वह देखने के लिए साथ बने रहिए।

सर्दियों के मौसम में अगर आप भी आलसी हो गए हैं तो एक बार मिलिंद की उपलब्धियों के बारे में आपको पढ़ना चाहिए। इसे न आपको फिट रहने की प्रेरणा मिलेगी बल्कि वर्कआउट करने के लिए भी प्रेरित होंगे। अगर आपको घर में वर्कआउट करना पसंद नहीं है तो घर के किसी कोने में धूल फांक रही साइकिल को निकालें और सैर सपाटे पर निकल पड़ें।

अपने इस साइकिलिंग के दौरान मिलिंद पूरे आउट फिट में नजर आये। उन्होंने काले रंग की एक कैजुअल और राउंड नेक टी शर्ट पहनी थी और इसके साथ काले साइक्लिंग शॉर्ट्स को ही पेयर किया था। अपने इंस्टाग्राम पर साइकिल के साथ पोज करते हुए उन्होंने लिखा कि इस सुबह मैंने 3 घंटे 15 मिनट में अपने दोस्त धीरेन बोंतरा के साथ 80 किलोमीटर साइकिल चलाई।

उन्होंने अपनी पिछले साइकिलिंग रिकॉर्ड को साझा करते हुए बताया कि पिछली साइकिल राइड 65 किलोमीटर कश्मीर में की थी और उससे पहले की राइड चार साल पहले थी। इन सबके अलावा मिलिंद ने लिखा कि वह साइकिल तो कभी कभी चलाते हैं लेकिन इसके अलावा भी हर रोज थोड़ी देर कुछ न कुछ अभ्यास करते हैं ताकि खुद को फिट रख सकें और इस बोरियत को खत्म किया जा सके।

कुछ महीनों पहले उन्होंने मुंबई के शिवाजी पार्क से गुजरात की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक 420 किलोमीटर की दूरी नंगे पाव दौड़कर केवल आठ दिनों के भीतर पूरी करके दिखाया था। अपने एक्सपीरियंस के बारे में बात करते हुए मिलिंद सोमन ने बताया था कि दूरी कुछ भी हो सकती है, 400 किलोमीटर या फिर 100 मीटर, जो मायने रखता है, वह है आपका प्रयास।