उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं। नेताओं के दल-बदल और बयानबाजी के बीच हर दिन राजनीतिक घटनाक्रम बदल रहा है। इसी बीच भाजपा सांसद और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता संजीव बालियान ने भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) नेता नरेश टिकैत से मुलाकात की। दोनों की मुलाकात की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और इसके अलग-अलग राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। हालांकि नरेश टिकैत ने बालियान के साथ मुलाक़ात पर कहा कि वह (भाजपा सांसद) पारिवारिक सदस्य हैं और ये सामान्य मुलाकात थी।

मुलाकात के बाद बदला बयान?: आपको बता दें कि संजीव बालियान से मुलाक़ात के एक दिन पहले ही नरेश टिकैत ने सपा-आरएलडी गठबंधन को समर्थन देने का ऐलान किया था। इसके बाद अपने बयान से पलटते हुए नरेश टिकैत ने कहा कि मैं थोड़ा ज्यादा बोल गया था। मैं सिर्फ आशीर्वाद दे रहा था, सर्मथन नहीं! उनके यू-टर्न को भी सियासी नजरिये से देखा जा रहा है।

लोग क्या कह रहे? टिकैत और बालियान की मुलाकात के अलग-अलग मायने निकाल रहे हैं। मुलाकात की तस्वीरें सामने आने के बाद लोग तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। चंद्रजीत नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि टिकैत जी के रुख में नरमी लोगों के दिलों में खटकने लगी है। क्या हुआ, MSP पर गारंटी मिल गई क्या? बंगाल की फर्स्ट डोज के बाद भाजपा को यूपी में सेकेंड डोज नहीं दोगे? 700 शहीद किसान को न्याय मिल गया या कुछ “और” मिल गया?  

राजीव दीक्षित नाम के यूजर ने लिखा कि यह तो सब को शुरू से ही पता है कि राकेश टिकैत बीजेपी के ही आदमी हैं, इसीलिए लखीमपुर में जाने के लिए पूरे रास्ते क्लियर किये गए थे और बाकी सब किसान नेताओं को रास्ते में ही रोक लिया था। पंजाब के किसानों को समझना होगा कि राकेश टिकैत किसानों के साथ नहीं, बीजेपी के साथ हैं।

यूजर रहीम खान ने इस मुलाक़ात पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये यू टर्न लेकर अपनी ही इमेज खराब करते हैं। अगर बीजेपी दुश्मन नहीं तो फिर 700 किसानों की मौत के लिए कौन दोषी है? क्यों साल भर सड़को पर संघर्ष करते हैं? दिमागी दिवालियापन के शिकार हैं ये लोग? निर्णय लेने के पहले सोचते नहीं? सुनील शर्मा नाम के यूजर ने अपनी राय देते हुए लिखा कि लगता है प्रधानमंत्री जी की राजनीति रंग लायेगी। वैसे राजनीति मे कब क्या हो जाए, कह नही सकते हैं। सब कुछ भुलाया जा सकता है।

(यह भी पढ़ें: अखिलेश के चचेर भाई को पटखनी दे चुकी हैं स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा, पढ़ें- पिता के सपा में जाने पर क्या बोलीं)

ऋषि नाम के यूजर ने लिखा कि कल ही किसान नेता चौधरी नरेश टिकैत ने सपा-RLD को समर्थन दिया था और यूपी चुनाव में गठबंधन को जिताने के लिए कहा था। आज किसानों और टिकैत को देशद्रोही, खालिस्तानी, पाकिस्तानी, आंदोलनजीवी-परजीवी बोलने वाले भाजपाई वोट के लिए टिकैत के दर पर पहुंच गए।