एंड टीवी के फेमस शो ‘भाबीजी घर पर हैं!’ ने लोगों की बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई है। शो का हर किरदार चाहे वह अंगूरी भाबी हो या फिर मनमोहन तिवारी, गोरी मेम हो या फिर अम्माजी, सभी की कॉमिक टाइमिंग और अंदाज फैन्स को काफी पसंद आ रहा है। हाल ही में ‘भाबीजी घर पर हैं!’ शो में ‘मनमोहन तिवारी’ का किरदार निभाने वाले एक्टर रोहिताश गौड़ ने अपने इंस्टाग्राम से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक्टर ‘मनमोहन तिवारी’ के गेटअप में ‘अम्माजी’ यानी सोमा राठौड़ से पूछते नजर आ रहे हैं कि हमारे पिताजी का क्या नाम है।

वीडियो में मनमोहन तिवारी, अम्माजी से पूछते हैं, “साफ-साफ बता दो कि हमारे पिताजी कौन है? जुम्मन मियां या फिर पंडित रामफल।” इस पर अम्माजी कहती हैं, “तुम जानकर का करेगा? तुम्हरी अम्मा हैं ना यहां।” इस पर तिवारी जी कहते हैं, “लोग-बाग पूछते हैं तो हम क्या जवाब देंगे उनका?” इस पर अम्माजी कहती हैं, “उनका जवाब दे देना कि तुम एक परम आनंद की उत्पत्ति हो, समझे।”

अम्माजी की बात सुनकर मनमोहन तिवारी हैरान रह जाते हैं और वह रोते हुए कहते हैं, “अब ये परम आनंद कौन है यार?” इस फनी वीडियो को शेयर करते हुए रोहिताश गौड़ ने लिखा, “असली पिताजी का मसला बड़ा पैचिदा है, का करें भैया? आपके पास कुछ उपाय है का?” तिवारी जी और अम्माजी के इस वीडियो पर लोग खूब मजेदार कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, “आपकी एक्टिंग और स्माइल काफी अच्छी है सर और आपके पिताजी का नाम पंडित रामफल ही है।”

असल जिंदगी में तिवारी से छोटी हैं अम्माजी: ‘अम्माजी’ का किरदार निभाने वाली सोमा राठौड़, शो में भले ही मनमोहन तिवारी यानी रोहिताश गौड़ की मां बनी हैं। लेकिन असल जिंदगी में सोमा रोहिताश से 9 साल छोटी हैं। दरअसल, सोमा का जन्म 1980 में हुआ था, तो वहीं रोहिताश गौड़ का जन्म 1971 में हुआ था। बता दें कि अपनी बहू ‘अंगूरी’ से भी रियल लाइफ में सोमा छोटी हैं।