टीवी का चर्चित सीरियल ‘भाबीजी घर पर हैं’ (Bhabiji Ghar Par Hain) को दर्शक बेहद पसंद करते हैं। यह फेमस कॉमेडी सीरियल्स में से एक है। मनमोहन तिवारी, टीका, मलखान, विभूती नारायण के अलावा इस सीरियल के बाकि कैरेक्टर्स ने भी लोगों के दिलों में एक अलग जगह बना ली है। एक कैरेक्टर अम्माजी का भी है जो काफी प्रसिद्ध है। यह रोल एक्ट्रेस सोमा राठौड़ (Soma Rathod) ने निभाया है। सोमा राठौड़ इस शो में मनमोहन तिवारी की अम्माजी का रोल निभा रही हैं। बता दें कि वजन के कारण सोमा राठौड़ के पति ने उन्हें तलाक दे दिया था, लेकिन इसके बावजूद उनका हौसला नहीं टूटा और वह लाइफ में आगे बढ़ीं। आइए जानते हैं सोमा राठौड़ यानि अम्माजी की लाइफस्टाइल-
मोटापे के चलते हुआ तलाक: दैनिक भास्कर के मुताबिक, सोमा की शादी 23 साल की उम्र में ही हो गई थी। सोमा की मुलाकात उनके पति से सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। कुछ महीनों के बाद उन दोनों ने अपनी फैमिली की मौजूदगी में शादी कर ली। लेकिन मोटापे के कारण और विचार ना मेल खाने की वजह से 10 साल बाद उनकी शादी टूट गई। दोनों ने रिश्ते को आगे बढ़ाने के बजाय, अलग होने का फैसला लिया।
अम्माजी का जन्म कहां हुआ है: रिपोर्ट्स के अनुसार, सोमा राठौड़ का जन्म रायपुर में हुआ था। बता दें कि वे असम और नेपाल में पली-बढ़ी हैं। सोमा को बचपन से ही एक्टिंग का शौक रहा है। अब तक वे टीवी पर कई कॉमिक रोल कर चुकी हैं। लेकिन उन्हें पहचान ‘लापतागंज’ में मिर्चा के रोल से मिली। उनकी कॉमिक टाइमिंग लोगों को बेहद पसंद आती है और शायद यही वजह है कि उन्हें कॉमिक रोल्स के ऑफर्स मिलते रहते हैं।
असल जिंदगी में तिवारी से भी छोटी हैं अम्माजी: सीरियल में सोमा राठौड़ मनमोहन तिवारी की अम्मा का किरदार निभा रही हैं, लेकिन असल जिंदगी में वे मनमोहन तिवारी (रोहिताश गौड़) से 9 साल छोटी हैं। यह बात बहुत कम लोगों को पता है। अम्मा जी का जन्म 1980 में हुआ और तिवारी जी का जन्म 1971 को हुआ है।
सोमा को मेकअप नहीं है पसंद: इंटरव्यू के दौरान सोमा ने बताया था कि उन्हें मेकअप करना बिल्कुल पसंद नहीं है। वह सादगी को प्राथमिकता देती हैं। लेकिन एक्टिंग की दुनिया में मेकअप के लिए मना नहीं किया जा सकता है। ‘भाबीजी घर पर हैं’ शो में अम्माजी अपनी खूबसूरती कैटरीना कैफ से करती हैं।