बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित नेने (Madhuri Dixit) की खूबसूरती का हर कोई कायल है। वहीं, एक्सट्रेस इन दिनों बड़े पर्दे पर भले ही कम नजर आती हैं लेकिन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। खासकर अपने यूट्यूब चैनल पर एक्ट्रेस आए दिन एक से बढ़कर एक DIY हैक्स और रेसिपीज शेयर करती रहती हैं।

अब, हाल ही में हमें माधुरी दीक्षित का ऐसा ही एक हैक मिला। दरअसल, अपने चैनल पर मौजूद एक वीडियो में एक्ट्रेस ने चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो पाने का बेहद आसान तरीका बताया है। आइए जानते हैं इसके बारे में-

क्या है ये खास तरीका?

माधुरी दीक्षित बताती हैं, ‘अगर आपको शाम के समय किसी फंक्शन या पार्टी में जाना है लेकिन आपको अपना चेहरा बेजान और ड्राई महसूस हो रहा है या फेस डल दिख रहा है, तो इस स्थिति में आप एक आसान हैक अपना सकते हैं। इसके लिए खीरे के दो-तीन टुकड़ों को दूध में भिगोकर 10 मिनट के लिए फ्रीजर में रख दें। तय समय बाद खीरे के टुकड़ों को अपने चेहरे पर 15-20 मिनट तक रखकर हल्के हाथों से मसाज करें और फिर ठंडे पानी से मुंह धो लें।’

एक्ट्रेस बताती हैं कि इस आसान से हैक को अपनाकर आपकी स्किन एकदम रिफ़्रेश महसूस करने लगेगी, साथ ही चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो आ जाएगा।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?

माधुरी दीक्षित के इस हैक को लेकर इंडियन एक्सप्रेस संग हुई खास बातचीत के दौरान द एस्थेटिक क्लीनिक्स की कंसल्टेंट डर्मेटोलॉजिस्ट, कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजिस्ट और डर्मेटो-सर्जन डॉ. रिंकी कपूर ने बताया, ‘खीरे के स्लाइस को चेहरे पर लगाना एक क्लासिक हैक है, जो त्वचा को तरोताजा करने में मदद कर सकता है। हालांकि, कुछ लोगों की स्किन पर दूध का प्रभाव अलग-अलग हो सकता है।’

डॉ.कपूर के मुताबिक, ‘दूध वैसे तो स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है लेकिन ये हर किसी की स्किन पर सूट नहीं करता है। कुछ लोगों की स्किन पर दूध जलन पैदा कर सकता है या रेडनेस और खुजली का कारण भी बन सकता है। ऐसे में दूध को स्किन पर डायरेक्ट लगाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर करें।’

उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें- फेमस एक्टर ने बस 25 दिनों में घटाया 16kg वजन, Weight Loss के लिए फॉलो की थी ये खास डाइट, एक्सपर्ट्स से जानें कितना सही है ये तरीका