Akhilesh and Dimple Yadav love story: ऐसा माना जाता है कि शादियां स्वर्ग में बनीं होती हैं। इस बात पर विश्वास तब होता है जब आप उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल जो एक रिटायर्ड सेना कर्नल एससी रावत की बेटी को देखते हैं। डिंपल का राजनीति से कोई कनेक्शन नहीं था और इसी कारण उनके परिवार वाले शादी के लिए तैयार नहीं थे। अखिलेश के पिता भी इस शादी के लिए तैयार नहीं थे। लेकिन अमर सिंह ने उन्हें समझाया और फिर 24 नवंबर 1999 में दोनों की शादी लखनऊ में हुई। राजनीति से कोई जुड़ाव नहीं होने के बावजूद भी डिंपल ने अखिलेश का हर कदम पर साथ दिया। यहां तक कि वह उनके साथ रैली में भी जाती हैं। अखिलेश ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि राजनीतिक व्यस्तताओं के बाद भी डिंपल परिवार और बच्चों को पूरा ध्यान रखती हैं। अखिलेश के साथ-साथ यादव परिवार में हर कोई बहू के रूप में डिम्पल पर गर्व करता है।
अखिलेश और डिंपल एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे। जब दोनों मिले थे तो डिंपल 17 साल की और अखिलेश 21 साल के थे। इस वक्त अखिलेश इंजीनियरिंग कर रहे थे और डिंपल लखनऊ यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन कर रही थीं। डिंपल कॉर्पोरेट में जाना चाहती थीं। जब दोनों मिले थे तो उनके बीच कुछ नहीं था। लेकिन भाग्य ने उनके लिए कुछ खास प्लान किया था। धीरे-धीरे दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अखिलेश इंजीनियरिंग करने के बाद सिडनी अपनी मास्टर्स डिग्री पूरी करने चले गए थे। लेकिन सिडनी में रहते हुए भी अखिलेश और डिंपल एक-दूसरे के कॉन्टैक्ट में थे। अखिलेश डिंपल को लेटर्स लिखा करते थे। इनके बीच का यह सिलसिला मास्टर्स डिग्री तक चला। सिडनी से लौटकर आने के बाद अखिलेश ने अपने मन की बात अपनी दादी मूर्ति देवी को बताई। दादी के हां बोलने के बाद उन्होंने अपने पिता से बात की। शुरूआत में दोनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था क्योंकि दोनों बहुत अलग परिवार से आते हैं। लेकिन आखिरकारक उनके प्यार की जीत हुई और उनकी शादी हो गई।
अखिलेश और डिंपल के तीन बच्चे हैं, जिनके नाम अदिति, टीना और अर्जुन हैं। कई बार अखिलेश ने अपनी पत्नी डिंपल को अपना लेडी बोला है। यह भी उन्होंने कई बार कहा है कि डिंपल से शादी के बाद उनका भाग्य खुल गया।
(और Lifestyle News पढ़ें)