संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है। इस परीक्षा में पहले प्रयास में सफ़ल होना बेहद मुश्किल माना जाता है। लेकिन ये कारनामा कर दिखाया है लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी अंजली बिरला ने। अंजली ने यूपीएससी की ओर से आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की है।
शुरू से ही कुछ अलग करना चाहती थीं अंजली- अंजली बिरला की मां अमिता बिरला का कहना है कि वो शुरू से ही कुछ अलग करना चाहती थीं। वो UPSC की परीक्षा की तैयारी के लिए 10-12 घंटे की पढ़ाई करती थीं। अंजली ने इस परीक्षा को पास करने के बाद कहा है कि ट्रेनिंग सेशन के बाद उनकी पहली प्राथमिकता महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में काम करने की होगी। अंजली अपनी राजनीतिक पृष्ठभूमि से इतर एक आईएएस के रूप में देश की सेवा करने की चाह रखती हैं।
पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएट, ऐसी रही आरंभिक शिक्षा- अंजली की प्रारंभिक पढ़ाई कोटा से हुई है। उन्होंने कोटा के सोफिया गर्ल्स स्कूल से अपनी 12 वीं तक की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद दिल्ली के रामजस कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में ऑनर्स की डिग्री ली। अंजली ने ऑनर्स की पढ़ाई पूरी करने बाद दिल्ली में रहकर ही एक साल यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की थी।
मां और बहन हैं प्रेरणा स्रोत- अंजली ने परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद बताया कि उनकी सबसे बड़ी प्रेरणस्रोत उनकी मां और बड़ी हैं। उन्होंने बताया कि बड़ी बहन आकांक्षा बिरला ने उन्हें तैयारी के दौरान बहुत मोटिवेट किया। पढ़ाई से लेकर इंटरव्यू आदि की स्ट्रेटजी बनाने में उन्होंने अंजली का साथ दिया। उनकी मां ने उन्हें बताया कि वो हमेशा ही खुद पर विश्वास रखें। पिता ओम बिरला ने भी पढ़ाई के दौरान उनका हौसला बनाए रखने में मदद किया।
सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं अंजली- अंजली बिरला पढ़ाई के साथ – साथ काफी सोशल भी हैं। वो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी तस्वीरें भी शेयर करती हैं। पिता के साथ ली गई कई तस्वीरें भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। अंजली बिरला फैशनेबल कपड़ों की शौकीन हैं और उनका फैशन सेंस काफी अच्छा है।