बिहार में दो सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं। इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी पटना पहुंचे। यहां लालू यादव के स्वागत के लिए बड़े बेटे तेज प्रताप यादव पहले से मौजूद थे। लालू से उपचुनाव को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने दो टूक कहा था कि कांग्रेस को दोनों में से कोई सीट नहीं दी गई क्योंकि पार्टी का प्रदर्शन पहले ही चुनाव में खराब रहा है, अब चाहे तो अपने उम्मीदवार उतार ले। इस बीच लालू प्रसाद यादव का ‘आजतक’ की एंकर अंजना ओम कश्यप के साथ पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है।

इस इंटरव्यू में अंजना ओम कश्यप लालू से सवाल पूछती हैं, ‘बीजेपी कहती है कि लालू प्रसाद यादव और मुलायम सिंह यादव के बच्चों को क्यों आरक्षण मिलना चाहिए? ये लोग तो अमीर हो चुके हैं। आर्थिक आधार पर आरक्षण ज्यादा ठीक है।’ इसके जवाब में लालू कहते हैं, ‘नरेंद्र मोदी और मोहन भागवत के गुरु माधव सदाशिव गोलवलकर ने अपनी किताब में खुद लिखा है आरक्षण खत्म होना चाहिए। दरअसल गोलवलकर की बात को ही मोहन भागवत बार-बार दोहराते हैं। आर्थिक आधार पर आरक्षण का तो उन्होंने अपनी किताब में जिक्र ही नहीं किया है।’

लालू प्रसाद यादव आगे कहते हैं, ’70 साल पहले तो लालू, मुलायम सिंह के बच्चे थे नहीं। इन्होंने तो ये बात 70 साल पहले कह दी थी। ये लोग दलित, आदिवासी लोगों का हक मारना चाहते हैं। ये लोग बाबा साहेब आंबेडकर के आरक्षण का विरोध करते हैं। हम लोग तो वैसे भी अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) से आते हैं और इसमें क्रीमी लेयर है, हमारे बच्चों को तो मिलेगा ही नहीं। ये पूरे दलितों के खिलाफ अपने गुरु की विचारधारा को जबरदस्ती लागू करना चाहते हैं। पूरे देश का पिछड़ा और गरीब अब चुप हो गया तो आगे बहुत खतरनाक होगा।’

पटना लौटे लालू यादव: बता दें, रविवार को करीब साढ़े तीन साल बाद लालू प्रसाद यादव बिहार लौटे हैं। यहां लालू को देखने के लिए भारी संख्या में समर्थक मौजूद थे। लालू के साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती भी पटना पहुंची थी। लालू को देखते ही ‘लालू यादव जिंदाबाद’ के नारे लगने लगे थे। माना जा रहा है कि अब वह कुशेश्वरस्थान (सु.) और तारापुर उपचुनाव में पार्टी के लिए प्रचार कर सकते हैं। दोनों सीटों पर सभी दलों के कुल 23 उम्मीदवार मैदान में हैं।