उत्तर प्रदेश में चुनाव को देखते हुए राजनीतिक खींचतान जारी है। कुंडा से निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने अपनी पार्टी जनसत्ता दल के लिए प्रचार शुरू कर दिया है। चुनाव अभियान शुरू करने से पहले राजा भैया उत्तर प्रदेश के अयोध्या में पहुंचे थे। यहां उन्होंने साफ कर दिया था कि समान विचारधारा वाले किसी भी दल से गठबंधन करने के लिए तैयार हैं। दूसरी तरफ, जब उनसे बीजेपी को लेकर सवाल पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि ये आने वाले समय में पता चलेगा।

राजा भैया से कई इंटरव्यू में उनके निजी जीवन को लेकर सवाल पूछे गए थे और वह सभी सवालों का जवाब भी बेबाकी से देते हैं। ‘न्यूज़ 24’ के साथ बातचीत में उन्होंने अपने राजनीतिक गुरु के बारे में बताया था। राजा भैया से सवाल पूछा गया था, ‘हमने कई आर्टिकल में पढ़ा कि मुलायम सिंह यादव आपके राजनीतिक गुरु हैं? इस बारे में आप ही बता दीजिए?’ इसके जवाब में उन्होंने कहा था, ‘हम सरदार पटेल के आदर्शों को आगे लेकर चलते हैं। अब आप उन्हें हमारा राजनीतिक गुरु या कुछ भी बता सकते हैं। मुलायम सिंह हमारे राजनीतिक गुरु बिल्कुल नहीं हैं। उनका सम्मान था, है और हमेशा रहेगा।’

बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कई जगहों पर सरदार पटेल का जिक्र करते हैं। अक्टूबर में सरदार पटेल की जयंती पर पीएम मोदी ने कहा था, ‘वल्लभभाई पटेल को आज देश अपनी श्रद्धांजली दे रहा है. सरदार पटेल सिर्फ इतिहास में नहीं रहते, बल्कि वे सभी भारतीयों के दिल में रहते हैं। सरदार पटेल हमेशा चाहते थे कि, भारत सशक्त हो, समावेशी भी हो, संवेदनशील हो और सतर्क भी हो, विनम्र हो, विकसित भी हो. उन्होंने देशहित को हमेशा सर्वोपरि रखा।

अखिलेश यादव को लेकर राजा भैया ने कहा था, ‘उन्होंने हमारे खिलाफ भी बोला। हमें लगता है कि मायावती की संगत का असर भी उनके ऊपर चढ़ गया है। प्रतापगढ़ में कोई भी नेता आ जाए, लेकिन यहां के लोग हमेशा जनसत्ता दल को ही पसंद करेंगे क्योंकि उन्हें लगता है कि ये बाहर की नहीं बल्कि उनके जिले की पार्टी है। यही वजह है कि जिले का हर वर्ग, जाति का समर्थन मिल रहा है। यूपी में हर दल किसी न किसी राजनीतिक दल से गठबंधन करके चुनाव लड़ रहा है, लेकिन हमने कभी किसी से गठबंधन नहीं किया है।’