सर्दी में स्किन के साथ ही बालों की केयर करना भी जरूरी है। इस मौसम में सर्द हवाओं और पॉल्यूशन का बालों पर ज्यादा असर पड़ता है। ठंडी हवाएं जहां स्कैल्प की नमी छीन लेती है वहीं नहाने का गर्म पानी बालों को कमजोर कर देता है, जिससे बालों में डैंड्रफ बढ़ने लगती है। इस मौसम में बालों में डैंड्रफ होने के साथ ही बाल रूखे और कमज़ोर होकर टूटने लगते है।
ठंड में बालों की इन सभी समस्याओं का उपचार हम शैंपू से करते हैं। कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का ज्यादा इस्तेमाल करने से बालों पर कई बार उसका साइड इफेक्ट भी देखने को मिलता है। आप सर्दी में डैंड्रफ और बालों के झड़ने से परेशान हैं तो आयुर्वेदिक नुस्खों को अपनाएं।
आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट से ना सिर्फ आपको डैंड्रफ से छुटकारा मिलेगा, बल्कि आपके बाल हेल्दी और खूबसूरत भी बनेंगे। आइए जानते हैं कि आयुर्वेद के मुताबिक आप अपने बालों की ड्रैंड्रफ का उपचार कैसे कर सकते हैं।
नारियल तेल और नींबू का पेस्ट लगाएं: बालों की डैंड्रफ से छुटकारा पाना चाहते हैं तो नारियल तेल में नींबू का रस मिलाकर पेस्ट तैयार करलें और उसे अपने बालों पर लगाएं। एंटीबैक्टीरियल और एंटी फंगल गुणों से भरपूर नारियल का तेल डैंड्रफ को दूर करेगा।
नींबू और नारियल के तेल का पेस्ट कैसे तैयार करें: नारियल तेल को हल्का गर्म कर लें और उसमें नींबू का रस मिलाकर स्कैल्प पर लगाकर धीरे-धीरे मसाज करें। इस पेस्ट को बालों पर 1 घंटे के लिए लगाकर छोड़ दें फिर शैंपू करें आपको डैंड्रफ से निजात मिलेगी।
दही से करें डैंड्रफ का उपचार: डैंड्रफ से परेशान हैं और तरह-तरह के शैंपू इस्तेमाल करके थक गई हैं तो बालों पर दही फेट कर लगाएं। दही बालों की डैंड्रफ को दूर करेगी, साथ ही बालों को मॉइश्चराइज भी करेगी।
दही का कैसे करें बालों पर इस्तेमाल: दही को बालों पर लगाने के लिए एक कप खट्टा दही लें और उसे चमचे से फेट लें और बालों की जड़ों तक लगाएं। एक घंटा तक दही को बालों पर लगाकर छोड़ दें फिर बालों को वॉश कर लें। इस ट्रीटमेंट से आपको डैंड्रफ से निजात मिलेगी, साथ ही बाल खूबसूरत भी दिखेंगे।
एलोवेरा जेल से करें डैंड्रफ का उपचार: डैंड्रफ दूर करने के लिए एलोवेरा जेल बेहद असरदार है। इसके लिए आप कुछ पत्ते एलोवेरा के लेकर उसे काट लें और उसमें से जेल निकाल लें। इस जेल को स्कैल्प पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें और आधा घंटे बाद बालों को वॉश कर लें आपको डैंड्रफ से छुटकारा मिलेगा।