फिट रहने के लिए सेलिब्रिटी किड्स भी अपनी सेहत पर कम ध्यान नहीं देते। स्टार किड्स अपनी बॉडी को फिट रखने के लिए ना सिर्फ डाइट पर ध्यान देते हैं बल्कि जिम में घंटों वर्कआउट और योगा भी करते हैं। कुछ सेलिब्रिटीज के बच्चे फिल्मों में काम करके नेम और फेम हासिल कर चुके हैं तो कुछ लाइम्लाइट में नहीं आना चाहते लेकिन उनकी लम्बी चौड़ी फैन फॉलोइंग है।

खूबसूरत और हेल्दी रहने के लिए बॉलीवुड स्टार्स की तरह ही उनके किड्स भी अपनी हेल्थ और फिटनेस का ध्यान रखते हैं। जिस तरह फिल्मी सितारे अपनी मसरूफियत में से वक्त निकालकर जिम में वर्कआउट और योगा करते हैं उसी तरह उनके बच्चे भी फिटनेस प्रेमी है। सारा तेंदुलकर से लेकर सुहाना खान जो फिल्म स्टार नहीं है लेकिन इनकी फैन फॉलोइंग बेहद ज्यादा है। यह किड्स खुद को स्टार्स की तरह फिट और खूबसूरत रखते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे स्लैब किड्स खुद को फिट और हेल्दी रखते हैं।

सारा तेंदुलकर: सारा क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी है जिनकी फैन फॉलोइंग काफी है। यह खुद को फिट रखने के लिए जिम में वर्कआउट करती है। फिट रहने के लिए जिम में रनिंग और योगा करती है और साथ ही हेल्दी डाइट भी लेती है।

सुहाना खान: सुहाना फिटनेस फ्रीक लोगों में से है जो खुद को फिट रखने के लिए जिम में वर्कआउट करती हैं। सुहाना को जिम में पिलेट्स एक्सरसाइज करने का ज्यादा शौक है। यह एक्सरसाइज पिलेट्स कैलिस्थेनिक्स एक्सरसाइज से प्रेरित 500  एक्सरसाइजेज की एक सीरिज है। यह एक्सरसाइज मसल्स को अधिक लचीला और मजबूत बनाती है। 

सारा अली खान: सारा अली ने अपना वेट कम करके सबको हैरान कर दिया है। फिल्मों में आने से पहसे उनका वज़न काफी ज्यादा था। उन्होंने अपनी बॉडी को फिट और वेट को कंट्रोल करने के लिए कार्डियों एक्सरसाइज से लेकर योगा तक किया है। वो आज भी हेल्दी रहने, वजन को कंट्रोल करने के लिए ये सभी एक्सरसाइज करती हैं।

जाह्नानवी कपूर:  फिल्म अभिनेत्री जाह्नानवी कपूर फिल्म स्टार श्रीदेवी की बेटी है जो फिल्मों में काम करती हैं। फिट रहने के लिए ये रेगुलर जिम में वर्कआउट करती हैं। जिम के अलावा ये फिट रहने के लिए स्वीमिंग और जॉगिंग करती हैं। जाह्नवी योगा करने में भी विश्वास रखती हैं, वो बेहद उत्साह के साथ योगा करती हैं।

ईशान खट्टर: ईशान शाहिद कपूर के भाई हैं जो खुद को फिट रखने के लिए कैलिसथेनिक वर्कआउट करते हैं। उन्होंने वर्कआउट करते समय अपनी काफी तस्वीरें सोशन मीडिया पर शेयर भी की हैं।