हिंदू धर्म में करवा चौथ के त्योहार का बहुत अधिक महत्व है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए निर्जला व्रत रखती हैं, साथ ही इस खास मौके पर वे खूब सजती सवरती भी हैं। यही वजह है कि महिलाओं को सालभर इस त्योहार का इंतजार रहता है। इस साल करवा चौथ 1 नवंबर को मनाई जाएगी, ऐसे में अगर आप भी इस त्योहार को बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाती हैं और इसके लिए आपने कपड़ों से लेकर मेकअप, हेयर स्टाइल तक तो सब कुछ पहले ही डिसाइड कर लिया है, लेकिन आप चेहरों पर मुंहासों या एक्ने मार्क्स से परेशान हैं, तो ये आर्टिकल आप ही के लिए है।

इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे कमाल के घरेलू नुस्खे बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप करवा चौथ से पहले ही एक दम क्लियर स्किन पा सकेंगी। साथ ही ये नुस्खे आपके चेहरे पर पार्लर जैसा ग्लोइंग निखार भी ले आएंगे।

पिंपल्स फ्री स्किन के लिए अपनाएं ये आसान नेचुरल तरीके

हल्दी और बेसन

बेसन और हल्दी को चेहरे को साफ करने के लिए सबसे असरदार घरेलू नुस्खों में से एक माना जाता है। इसके लिए 2 चम्मच बेसन में आधा चम्मच हल्दी मिलाएं और इसमें एक चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को साफ हाथों की मदद से चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद साफ पानी से चेहरा धो लें। ऐसा करने पर आपको कुछ ही दिनों में कमाल का असर देखने को मिलेगा।

खीरे का पेस्ट

खीरे को कद्दूकस कर इसके पेस्ट को चेहरे पर लगाएं ये भी आपकी स्किन को बेहद जल्द क्लियर और चमकदार बनाने में मदद करेगा। खीरे में मौजूद विटामिन सी, कैफिक एसिड और एंटीऑक्सिडेंट गुण त्वचा पर होने वाले फ्री रेडिकल्स के प्रभाव को कम कर देते हैं। इससे स्किन अधिक हेल्दी हो जाती है।

अरंडी का तेल

पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए रात को सोने से पहले कॉटन की मदद से चेहरे पर अरंडी का तेल लगाएं। इसमें मौजूद एंटी माइक्रोबॉयल गुण स्किन की अंदर से सफाई कर नेचुरल तरीके से पिंपल की छुट्टी करने में आपकी मदद करेंगे।

दालचीनी पाउडर

एक बाउल में आधा चम्मच दालचीनी पाउडर लें और इसमें 1 चम्मच शहद और आधा चम्मच नींबू का रस मिला लें। अब तैयार पेस्ट को आंखों से बचाते हुए चेहरे पर पैक की तरह लगाएं। आधे घंटे तक इसे ऐसे ही लगा रहने दें और आधे घंटे बाद साफ पानी की मदद से चेहरे को धो लें। दालचीनी में भी माइक्रोबॉयल गुण पाए जाते हैं, जो मुंहासों से छुटकारा दिलाकर त्वचा को साफ बना सकते हैं।

चंदन

इन सब के अलावा आप चंदन पाउडर में गुलाब जल मिलाकर भी लगा सकती हैं। इससे भी आपकी स्किन अधिक चमकदार बनती है।

हालांकि, इन तमाम नुस्खों को अपनाने के साथ-साथ पर्याप्त मात्रा में पानी पीना ना भूलें, साथ ही विटामिन सी से भरपूर चीजों को अपनी डाइट में शामिल करें, बार-बार चेहरे को छूने से बचें और कुछ समय के लिए मेकअप भी चेहरे पर ना लगाएं।

Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।