आज के समय में केवल उम्रदराज लोग ही नहीं बल्कि युवा भी बाल झड़ने, सफेद बाल समेत कई तरह की हेयर प्रॉब्लम्स से जूझ रहे हैं। हेयर केयर एक्सपर्ट्स की मानें तो बालों से संबंधित समस्याओं का कारण तनाव, बदलता खानपान और बिगड़ती लाइफस्टाइल है। हेयर प्रॉब्लम्स से छुटकारा पाने के लिए अक्सर लोग अलग-अलग तरह के शैंपू और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं।
हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने के बाद भी अगर आपको सफेद बाल, बाल झड़ने की समस्या और डैंड्रफ की समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है तो आप घरेलू नुस्खों को अपना सकते हैं। इसके लिए कलौंजी बेहद ही कारगर है। रसोई में मिलने वाली कलौंजी का आप हेयर मास्क के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस तरह बनाएं कलौंजी का हेयर पैक: इस हेयर मास्क को बनाने के लिए 2 चम्मच अरंडी के तेल में 2 चम्मच कलौंजी डालकर हल्का गर्म कर लें। कुछ देर के लिए इस मिश्रण को ऐसे ही छोड़ दें। तेल ठंडा होने के बाद ब्लेंडर में एक चम्मच एलोवेरा जेल, एक प्याज, कलौंजी और अरंडी का तेल डालकर पेस्ट बना लें। अब इस हेयर मास्क को अपने बालों में लगाकर 30 मिनट तक सूखने दें। बाद में शैंपू के जरिए बालों को धो लें। आप इस हेयर मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में एक बार कर सकते हैं।
बालों का झड़ना करे बंद: कलौंजी में निगेलोन और थायमोक्विनोन जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो स्कैल्प के रोम छिद्रों को पोषण देकर, बालों को झड़ने से रोकते हैं। हेयर केयर एक्सपर्ट्स की मानें तो इस नुस्खे का इस्तेमाल करने से बालों को फिर से उगाने में मदद मिलती है।
डैंड्रफ: जो लोग डैंड्रफ की समस्या से जूझ रहे हैं, उनके लिए भी कलौंजी का हेयर मास्क काफी फायदेमंद है। कलौंजी में एंटीबैक्टीरियरल, एंटीवायरल और घाव को भरने वाले गुण मौजूद होते हैं। यह डैंड्रफ की समस्या से निजात दिलाने में मदद करता है।
इसके अलावा कलौंजी का यह हेयर मास्क स्कैल्प के रोम छिद्रों में होने वाले पिगमेंटेशन को भी रोकता है। यह डैंड्रफ और खुजली के कारण होने वाली जलन को भी शांत करने में मदद करता है।