ज्योतिरादित्य सिंधिया की गिनती कभी राहुल गांधी के करीबी लोगों में हुआ करती थी, लेकिन उन्होंने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आने का फैसला कर सबको चौंका दिया था। पिछले साल बीजेपी में शामिल होते ही ज्योतिरादित्य को राज्यसभा का टिकट मिल गया था और अब उन्हें कैबिनेट में भी जगह मिल गई है। सियासत के अलावा सिंधिया अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहते हैं।
कौन है ज्योतिरादित्य की फेवरेट एक्ट्रेस? ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ‘सिर्फ सच’ नाम के संस्थान को दिए इंटरव्यू में राजनीति से परे निजी जीवन से जुड़े तमाम किस्से साझा किए थे। ज्योतिरादित्य से होस्ट ने पूछा था, ‘आपको फिल्में देखना पसंद है? कौन है आपकी पसंदीदा एक्ट्रेस?’ इसके जवाब में बीजेपी नेता कहते हैं, ‘बिना किसी संकोच के कहूंगा कि मेरी सबसे पसंदीदा एक्ट्रेस हैं रेखा। हालांकि मेरी कभी भी उनसे मुलाकात नहीं हो पाई है। क्या आप मुझे उनसे मिलवा सकते हो? रेखा भारतीय परंपरा का जीता-जागता उदाहरण हैं। एक्टिंग में भी उनका कोई जवाब नहीं है।’
इसी बातचीत में ज्योतिरादित्य ने शाहरुख खान को अपना पसंदीदा एक्टर बताया था। उन्होंने कहा था, ‘शाहरुख खान मेरे फेवरेट हैं। वह बेहद स्टाइलिश हैं। प्रियंका चोपड़ा अभी की एक्ट्रेस में पसंदीदा हैं। अगर हॉलीवुड की एक्ट्रेस की बात करूं तो एंजेलिना जोली मेरी फेवरेट हैं। अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं ब्रैड पिट की जगह होना चाहूंगा।’ ज्योतिरादित्य ने इसी इंटरव्यू में बताया कि वह कॉलेज के दिनों में कार रेसिंग भी किया करते थे। लेकिन वह इसे साझा नहीं करेंगे क्योंकि इससे युवाओं में ठीक मैसेज नहीं जाएगा। ज्योतिरादित्य ने बताया कि उनकी सबसे पसंदीदा कार आज भी ‘जीप’ है।
राजनीति का आगाज़: आपको बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता माधव राव सिंधिया का 30 सितंबर 2001 को प्लेन दुर्घटना में निधन हो गया था। इसके बाद गुना की सीट खाली हो गई थी। गुना सीट पर उपचुनाव की घोषणा हुई और इसके साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया की भी राजनीति में एंट्री हुई। ज्योतिरादित्य ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा और बीजेपी उम्मीदवार राज सिंह यादव को करीब साढ़े 4 लाख मतों से शिकस्त दी। इसके बाद वह इसी सीट से 2004 के आम चुनाव में जीते और यूपीए की सरकार में केंद्रीय मंत्री भी बने थे।