Tarak Mehta ka Ooltah Chashmah: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोटे पर्दे के सबसे लंबे समय से चले आ रहे सिटकॉम में से एक है। ये दर्शकों के पसंदीदा धारावाहिकों में से एक इस सीरियल के बारे में कहा जाता है कि कलाकारों के बीच की बॉन्डिंग इसके सफलता का राज है। अभिनय के अलावा, सीरियल के अधिकतर कलाकार साथ में खाते हैं और असली परिवार से भी अधिक वक्त साथ में गुजारते हैं। उनके बीच ऐसी ट्यूनिंग है कि सभी एक्टर्स एक-दूसरे की आदतों और शौक से परिचित हैं।
इस लोकप्रिय कॉमेडी शो में अब्दुल का किरदार शरद सांकला निभाते हैं। पिछले 25 सालों से इंडस्ट्री में आए शरद और दिलीप जोशी के बीच बेहद मधुर और हंसी-मजाक वाले संबंध हैं। हाल के इंटरव्यू में जेठालाल ने सभी कलाकारों के पोल खोले जिसमें अब्दुल के बारे में भी खास बातें पता चलीं। आइए जानते हैं –
फिरतेराम के नाम से हैं फेमस: शरद सांकला को लेकर दिलीप जोशी ने बताया था कि वो सेट पर अब्दुल को फिरतेराम के नाम से बुलाते हैं। इसकी वजह बेहद मजाकिया है, रैपिड फायर सेशन में जेठालाल ने खुलासा किया था कि उन्हें हमेशा इधर से उधर करना अच्छा लगता है। यहां तक कि उन्होंने ये भी बताया कि हर शॉट के वक्त शरद सेट से गायब हो जाते हैं। फिर टीम के सभी सदस्य उनके लिए सर्च अभियान शुरू करते हैं।
शो के प्रोड्यूसर के स्कूल फ्रेंड रह चुके हैं: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तारक मेहता शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी और शरद सांकला पर्सनली और प्रोफेशनली एक-दूसरे को जानते हैं। बताया जाता है कि वो दोनों एक क्लास में ही पढ़ते थे और हाई स्कूल में दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे।
कैसे हुई सीरियल में एंट्री: असित मोदी ने शरद को इस शो में काम करने के लिए ऑफर किया था मगर छोटा रोल होने के कारण उन्होंने थोड़ा समय मांगा। फिर बाद में शरद ने अब्दुल के किरदार के लिए हामी भर दी और आज ये कैरेक्टर घर-घर में फेमस है।
कितनी मिलती है सैलरी: खबरों के मुताबिक एक एपिसोड के लिए शरद सांकला 35 से 40 हजार रुपये चार्ज करते हैं। उनके पास सपनों की नगरी मुंबई में अपना घर तो है ही, साथ में 2 रेस्टोरेंट भी हैं।