Jaya Prada: उत्तर प्रदेश के रामपुर की पूर्व सांसद व एक्ट्रेस जया प्रदा किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। 80 के दशक में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार जया प्रदा ने अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना जैसे कई मशहूर एक्टर्स के साथ स्क्रीन शेयर किया है। 58 वर्षीय इस अभिनेत्री ने साल 1994 में तेलुगु देशम पार्टी में एंट्री कर पॉलिटिक्स में प्रवेश किया था। अब पिछले करीब 2 सालों से वे बीजेपी के साथ जुड़ी हैं।

10 रुपये थी पहली कमाई: जया प्रदा को बचपन से ही डांस का शौक था, 14 साल की उम्र में स्कूल में एक परफॉर्मेंस के दौरान एक तेलुगु फिल्म निर्देशक को उनका डांस पसंद आया। इसके बाद उन्होंने जया को अपनी फिल्म ‘भूमि कोसम’ में डांस नंबर करने का ऑफर दिया। इस 3 मिनट के डांस के लिए जया प्रदा को उस समय 10 रुपये मिले थे। इसके बाद वे कई दक्षिण भारतीय फिल्मों में नजर आईं।

फिल्मफेयर के लिए हुईं नॉमिनेट: साल 1979 में फिल्म सरगम के जरिये जया प्रदा ने हिंदी फिल्मों में कदम रखा। ये फिल्म हिट साबित हुई और जया प्रदा के सितारे भी चमक गए। अपने शानदार अभियन कौशल के लिए वो बेस्ट एक्ट्रेस के फिल्म फेयर पुरस्कार के लिए भी नॉमिनेट हुईं। मवाली, तोहफा, आखिरी रास्ता, औलाद, घर-घर की कहानी, मैं तेरा दुश्मन, ऐलान-ए-जंग, जादुगर और आज का अर्जुन जैसी फिल्मों में उनका अभिनय खूब सराहा गया।

कैसे शुरू हुआ राजनीतिक सफर: तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के साथ राजनीतिक पारी शुरू करने वालीं जया प्रदा ने बाद में कुछ मनमुटाव के कारण समाजवादी पार्टी का हाथ थाम लिया था। साल 2004 में सपा में रहते हुए उन्होंने रामपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव जीता। फिर 2019 में वो भाजपा के साथ जुड़ गईं।

कितनी है प्रॉपर्टी: चुनावी हलफनामे व सरकारी दस्तावेजों के मुताबिक जया प्रदा की साल 2017-18 में कुल आय 31 लाख साढ़े 29 हजार के करीब थी। उनके पास करीब 9 करोड़ 27 लाख की चल संपत्ति है, जिसमें साढ़े 4 लाख कैश हैं। वहीं, 18 करोड़ 65 लाख रुपये मूल्य की अचल संपत्ति है, जिसमें चेन्नई में 2 कॉमर्शियल बिल्डिंग्स भी हैं। साथ ही, हैदराबाद व मुंबई में 2 और चेन्नई-गुड़गांव में 1-1 रेसिडेंशियल बिल्डिंग्स भी हैं। चुनावी हलफनामे के मुताबिक उनपर करीब 1.5 करोड़ का कर्ज भी है।

इन लग्जरी गाड़ियों की हैं मालकिन: हलफनामे के अनुसार जया प्रदा के पास मर्सिडीज बेंज, महिंद्रा की जायलो, फोर्ड एंडियेवर, आउटलैंर, मर्सिडीज और ऑडी जैसी गाड़ियां हैं। इसके अलावा, उनके पास 2 किलो सोना और 1.5 किलो चांदी भी है।