दुनिया के सबसे बड़े उद्योगपतियों की लिस्ट में शामिल मुकेश अंबानी के पास अरबों की संपत्ति है। वर्तमान में वह दुनिया के दसवें सबसे अमीर शख्स हैं। मुकेश अंबानी की अमीरी की झलक उनके कपड़ों से लेकर लाइफस्टाइल और घर, हर चीज में देखने को मिलती है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ ‘एंटीलिया’ बंगले में रहते हैं। ‘एंटीलिया’ दक्षिण मुंबई के सबसे पॉश इलाके में स्थित है।

दुनिया के सबसे महंगे घरों में शुमार ‘एंटीलिया’ में 27 मंजिलें हैं। इस घर में एशो-आराम की सभी चीजें मौजूद हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ‘एंटीलिया’ के रख-रखाव के लिए हर महीने 2.5 करोड़ रुपए लगते हैं। यह बंगला साउथ मुंबई के अल्टामाउंट रोड पर स्थित हैं।

आइए जानते हैं एंटीलिया बंगले से जुड़ी खास बातें-

-वोग मैगजीन में छपी रिपोर्ट के अनुसार मुकेश अंबानी के घर ‘एंटीलिया’ की ऊंचाई 570 फीट है। 2006 में बनें इस घर को अमेरिकन आर्किटेक्चर फर्म पर्किन्स और विल एंड हिर्स्च बेडनर एसोसिएट की मदद से डिजाइन किया गया था। सामान्य से 3 गुना ऊंची हैं एंटीलिया की छतें

-मुकेश अंबानी के घर ‘एंटीलिया’ का नाम अटलांटिक महासागर के एक ट्वीप के नाम पर रखा गया है। इस बिल्डिंग की इंटीरियर डिजाइनिंग कमल और सूरज के आकार में की गई है।

-एंटीलिया को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह 8 रिक्टर स्केल की तीव्रता वाले भूकंप को भी सहन कर सकता है।

-मुकेश अंबानी का घर दुनिया का दूसरा सबसे महंगा घर है। पहले नंबर पर बकिंघम पैलेस है।

-यह दुनिया का सबसे लंबा घर है, जिसमें केवल एक ही परिवार रहता है। वोग के अनुसार इस घर की कीमत 22.3 बिलियन डॉलर है।

-एंटीलिया में 80 सीटर थिएटर के साथ ही स्पा रूम, हेंगिंग टैरेस गार्डन, लॉबी में 9 एलिवेटर और आइसक्रीम पार्लर भी मौजूद हैं।

-इस घर में फिटनेस से जुड़ी सारी चीजें मौजूद हैं। चाहे जिम हो या फिर स्विमिंग पूल। एंटीलिया की छत पर 3 हेलीपैड मौजूद हैं।

-मुकेश अंबानी के घर में 6 फ्लोर का गैराज भी है, जिसमें करीब 168 कार मौजूद हैं। इन सभी कारों को एंटीलिया की इन हाउस सर्विसिंग स्टेशन मैनटेन करता है।

-इस घर में एक स्नो रूम भी है। जिसकी दीवारें कथित तौर पर आर्टिफिशियल स्नोफ्लेक्स का उत्सर्जन करती हैं।