Home Remedies to Remove Facial Hair: खूबसूरत दिखने की चाहत हर किसी को होती है लेकिन चेहरे पर मौजूद अनचाहे बाल इसमें बाधा बन जाते हैं। आज की बिजी लाइफस्टाइल में लोग घरेलू उपायों से ज्यादा अहमियत मार्केट में उपलब्ध ब्यूटी प्रोडक्ट्स को देते हैं। लेकिन इन प्रोडक्ट्स के कारण कई बार सेंसेटिव चेहरा खराब भी हो जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इन उत्पादों में मौजूद केमिकल्स से स्किन डैमेज होने का खतरा रहता है। चेहरे पर बाल कई बार हार्मोनल बदलाव के लिए कारण भी आते हैं जिससे निजात पाने के लिए लोग महंगे व पीड़ादायक उपचार का सहारा लेते हैं। हालांकि, फेशियल हेयर को हटाने में घर पर पपीता से बना फेस पैक भी मददगार हो सकता है। आइए जानते हैं कैसे-
क्या हैं इस फेस पैक के फायदे: पपीता से बना ये प्राकृतिक फेस पैक हर प्रकार की त्वचा पर सूट करता है। कच्चे पपीते में पाया जाने वाला तत्व पपाइन बालों के रोमों यानि कि हेयर फॉलिकल्स को एक्सपैंड करता है जिससे बाल हट जाते हैं साथ ही, इससे डेड स्किन सेल्स भी हट जाते हैं। हेयर रिमूवल के अलावा, इस पैक को फेस पर लगाने से चेहरा साफ और चमकदार नजर आता है।
कैसे बनाएं फेस पैक: पपीता को छील लें और छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। अब इन टुकड़ों को मिक्सर में डालकर पीसें। पपीते के पेस्ट में आधा चम्मच हल्दी पाउडर मिलाएं। ये मिश्रण न ज्यादा गाढ़ा होना चाहिए और न ही पतला, इसलिए पेस्ट की कंसिस्टेंसी चेक करें। सुनिश्चित कर लेने के बाद पैक को चेहरे पर लगाएं, आप चाहें तो इसे हाथ और पैर- जहां से आप अनचाहे बालों को हटाना चाहते हैं; वहां भी लगा सकते हैं। फेस पैक लगाने के बाद चेहरे पर लगातार मालिश करना न भूलें। कुछ समय ऐसा करने के बाद पानी से चेहरा धो लें। बेहतर परिणामों के लिए इस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में 1 से 2 बार करें।
अपर लिप्स के लिए इसका करें इस्तेमाल: अपर लिप्स को हटाने का एक प्राकृतिक तरीका है नींबू और चीनी का इस्तेमाल। नींबू के रस में ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं जिससे इन्हें निकालने में मदद मिलती है। इस मिश्रण को बनाने के लिए 2 से 3 चम्मच नींबू के रस में 1 चम्मच चीनी मिलाएं। इन दोनों को अच्छे से मिक्स करके पेस्ट बना लें और अपने लिप्स के ऊपर वाले हिस्से पर लगाएं। 15 से 20 मिनट बाद जब ये अच्छे से सूख जाए तो कॉटन की मदद से इस पेस्ट को हटा लें और चेहरा धो लें। चेहरा धोने के बाद मॉइश्चराइजर लोशन लगाना न भूलें।